ग्वालियर। मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा गरमाया हुआ है, जहां बीजेपी और कांग्रेस की नजर ग्वालियर चंबल संभाग की 16 सीटों पर टिकी हुई है. लगातार दोनों ही पार्टी अपने कार्यकर्ताओं से बैठक कर आगामी चुनाव की रणनीति तैयार कर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पहली बार ग्वालियर के बीजेपी संभागीय कार्यालय पहुंचे. इस दौरान सिंधिया के साथ मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर और मंत्री इमरती देवी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़े- घटिया चावल बांटे जाने के मामले पर बोले सिंधिया, कहा- दोषियों पर करेंगे कठोर कार्रवाई
सिंधिया के स्वागत के लिए पहले से ही कार्यालय में बीजेपी के जिला अध्यक्ष सहित तमाम नेता मौजूद थे, जिन्होंने सांसद का स्वागत किया. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कार्यालय में जाकर संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी से बंद कमरे में मुलाकात की.
इस बैठक में चुनावी मुद्दे और संगठनों को लेकर चर्चा हुई. बता दें राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर में ये दूसरा दौरा है, जहां आज पहली बार सिंधिया बीजेपी के संभागीय कार्यालय पहुंचे हैं.