ग्वालियर। बीजेपी की विकास यात्रा को फ़्रॉड यात्रा बताने वाले पूर्व सीएम कमलनाथ के बयान पर शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने पलटवार किया है. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि अगर कमलनाथ जी ने ऐसा कहा है तो वह मेरे साथ चलें और विकास देखें. ग्वालियर आएं और मैं उन्हें विकास दिखाऊंगा. कमलनाथ यहां आकर अपनी आंखों से देखें कि लोगों को कितनी सुविधाएं मिल रही है, लेकिन उनको चश्मा सिर्फ काला लगा हुआ है. इसलिए सब कुछ काला ही काला नजर आता है. उनके सामने अंधकार है, क्योंकि उनके पास कोई कार्य योजना नहीं है.
लक्ष्मण सिंह के गाने पर बोले मंत्री तोमर: साथ ही पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह द्वारा केसरिया गाना गाने को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि वह पुराने केसरिया के साथी हैं. इसलिए याद तो आयेगी, उन्हें केसरिया से प्यार है, इसलिए सत्य सामने आया है और इसका असर परिणामों में दिखेगा. वहीं कांग्रेस के बड़े दलित नेता फूल सिंह बरैया के काला मुंह कर लेने के बयान को लेकर उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि उन्होंने पहले भी ऐसी ही बोला था, तो क्या पहले भी किया था, लेकिन आगामी विधानसभा में हमारी 150 सीटें ज्यादा आएंगी, उसके बाद बरैया जो कहेंगे वह करेंगे.
MP Assembly Election 2023: वीडी शर्मा का कांग्रेस पर तंज, बोले-झूठ की बुनियाद पर खड़ी हुई पार्टी
फूल सिंह बरैया करेंगे मुंह काला: गौरतलब है कि अभी हाल में ही कांग्रेस के बड़े दलित नेता फूल सिंह बरैया ने कहा था कि आगामी विधानसभा में अगर बीजेपी की 50 सीटें ज्यादा आई तो वह राजभवन के सामने अपना मुंह काला करेंगे. फूल सिंह बरैया का ये बयान आने के बाद अब लगातार इसको लेकर बयानबाजी जारी है. नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने फूल सिंह के बयान से किनारा किया था तो वहीं अब ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने उनके बयान पर पलटवार किया है और कहा है कि वह तैयार रहें जो उन्होंने कहा है वह करेंगे क्या.
विधानसभा में निरीक्षण पर निकल रहे मंत्री: बता दें उर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इस समय अपनी ग्वालियर विधानसभा में लगातार निरीक्षण करने निकल रहे हैं. रोज सुबह के वक्त वह घर से निकलते हैं और रात को लौट कर वापस आते हैं. हालात यह हो गए हैं कि उनकी विधानसभा में सड़क और पानी की जो मूलभूत सुविधा है, उनका काफी अभाव है. यही कारण है कि उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने वोट बैंक को मजबूत करने के लिए लगातार अब जनता के बीच पहुंच रहे हैं. साथ ही मौके पर जो कमी मिल रही है, उसको लेकर अधिकारियों को भी फटकार लगाने में लगे हुए हैं. अभी हाल में ही निरीक्षण के दौरान जब उखड़ी हुई सड़कें देखी तो उन्होंने तत्काल अधिकारियों को फटकार लगाई और निर्देश दिए.