ग्वालियर। भारत के पड़ोसी देश श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित कराटे चैंपियनशिप ग्वालियर के दो खिलाड़ियों ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए दो गोल्ड मेडल हासिल कर देश का परचम लहराया है. दोनों ही खिलाड़ियों की जीत पर उनके साथियों व परिवार ने हर्ष जताया है. साथ ही कराटे ऐसोसिएशन ऑफ ग्वालियर के अध्यक्ष केशव पांडेय ने भी दोनों खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि दोनों ही खिलाड़ी बहुत ही मेहनती हैं. इनके कोचों द्वारा जो मेहनत इन पर की गई थी, वह रंग लाई यह हमारे लिए गर्व की बात है.
निहारिका और प्रियंका ने जीता गोल्ड: इस प्रतियोगिता का आयोजन कोलंबो में किया गया था. जिसमें आयरन गर्ल निहारिका ने सीनियर वर्ग में श्रीलंका की कपिला रत्ना को फाइनल में हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर भारत का मान बढ़ाया. तो वहीं ग्वालियर के प्रियंक भदौरिया ने बांग्लादेश के खिलाड़ी को 8/0 से हराकर फाइनल में स्थान बनाया. फाइनल में श्रीलंका के खिलाड़ी को 4/0 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम कर देश का नाम ऊंचा किया है.
पहले भी जीत चुके हैं और भी पदक: बता दें कि निहारिका कौरव चंबल के भिंड जिले की रहने वाली है और ग्वालियर में रहकर पढ़ाई कर रही है. निहारिका साल 2011 में मध्य प्रदेश कराटे चैंपियनशिप का खिताब जीत चुकी है. साथ ही कई इंटरनेशनल स्पर्धाओं में खेलकर भारत के लिए 5 गोल्ड मेडल भी ला चुकी है. वहीं हाल ही में लंदन में आयोजित कॉमनवेल्थ कराटे चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर भारत का नाम रोशन किया था.
भारतीय हॉकी टीम ने ओलंपिक में जीता ब्रॉन्ज, एमपी के खिलाड़ी विवेक सागर के पिता ने जताया सीएम का आभार
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहला गोल्ड मेडल: पिंटू पार्क में रहने वाले प्रियंक भदौरिया पिछले 6 सालों से वर्ल्ड कराटे चैंपियनशिप की तैयारी कर रहे हैं. अभी तक लगभग 20 गोल्ड मेडल ओपन नेशनल चैंपियनशिप के जरिए जीत चुके हैं. हाल ही में वे टर्की में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. उनके कोच राकेश गोस्वामी ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह प्रियंक का पहला गोल्ड मेडल है.
परिवार में खुशी की लहर: दोनों ही खिलाड़ियों के श्रीलंका में देश का मान बढ़ाने पर खुशी की लहर है. निहारिका के पिता रामवीर कोरव अपनी बेटी की जीत पर काफी खुश हैं. उनका कहना है कि बेटियां किसी भी फील्ड में आज पीछे नहीं है. इस बात को मेरी बेटी साबित कर रही है, तो हमें अपनी बेटियों को आगे बढ़ाना चाहिए. वहीं प्रियंक के पिता का कहना है खुशी होती है जब बच्चे के नाम से पिता को जाना चाहता है. प्रियंका ने शुरू से ही यह गौरव मुझे प्रदान किया है. उसने केवल एक मेडल ही नहीं जीता है, बल्कि देश का मान भी बढ़ाया है.