ग्वालियर। मध्य प्रदेश में सीएम की कुर्सी को लेकर कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने बड़ा जुबानी हमला बोला है. पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह ने कहा है कि नरोत्तम मिश्रा को भाजपा छोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए. क्योंकि शिवराज सिंह उन्हें सीएम नहीं बनने देंगे. नरोत्तम मिश्रा बहुत प्रयास कर रहे हैं, लेकिन दाल नहीं गल रही. जयवर्धन सिंह ने कहा कि सीएम शिवराज से बीजेपी के बड़े नेता खुश नहीं हैं. बीजेपी में जो गतिविधियां हो रही है, वो सबको पता है.
बीजेपी के नेता घोटालों में लिप्त : पूर्व मंत्री ने कहा कि इतिहास में पहली बार कैबिनेट मंत्री चीफ सेक्रेटरी पर टिप्पणी करता है. यानी महाराज भाजपा ने शिवराज भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. विधायक जयवर्धन सिंह ने इसके साथ ही आगनबाडी में पोषण आहार में हुए घोटाले पर कहा कि ये घोटाला 100 करोड़ का नहीं है, बल्कि हजार करोड़ का है. बच्चों और महिलाओं के पोषण में घोटाला हुआ है. बीजेपी के दलाल और उनके नेता पैसा खा रहे हैं. इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे.
कुपोषित बच्चों का खाना खा गए बीजेपी के दलाल : उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता बहुत लालची हो गए, कुपोषित बच्चों का अनाज भी खा रहे हैं. इसके साथ ही कर्मचारियों की स्ट्राइक पर जयवर्धन ने कहा कि कांग्रेस अपना 2023 का वचन पत्र जारी करेगी तो पहली घोषणा कर्मचारियों के लिए होगी. उनकी पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी.