ETV Bharat / state

B20 Conference : ग्वालियर में B20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस शुरू, इन अहम विषयों पर मंथन करेंगे उद्योपति - भारत में विमानन उद्योग में संभावना

भारत में विमानन उद्योग में संभावना एवं निवेश प्रोत्साहन के उद्देश्य से मध्यप्रदेश में B20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कांफ्रेंस ग्वालियर में शुरू हो गई. यह आयोजन दो दिन चलेगा. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कॉन्फ्रेंस का शुभारंभ किया. बता दें कि B20 का मतलब बिजनेस 20 है, जो वैश्विक व्यापार समुदाय को शामिल करने का आधिकारिक G20 संवाद मंच है. ये ग्रुप ग्लोबल बिजनेस कम्युनिटी का प्रतिनिधित्व करता है.

B20 International Aerospace Conference
ग्वालियर में B20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस शुरू
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 1, 2023, 2:48 PM IST

ग्वालियर में B20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस शुरू

ग्वालियर। B20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कांफ्रेंस भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा नागरिक विमानन मंत्रालय की सहभागिता से आयोजित किया जा रहा है. इस एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन विभाग के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और नागरिक उड्डयन सचिव चंचल कुमार भी मौजूद हैं. कार्यक्रम को उद्घाटन करने के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस जी 20 का एक भाग है, जो B20 के रूप में हो रहा है. उन्होंने कहा कि साधारण तौर पर देश में जो भी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम हुए हैं, वे देश के एक या दो बड़े शहरों तक ही सीमित रह जाते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्णय लिया कि 52 शहरों में ये कार्यक्रम आयोजित किए जाएं.

35 से ज्यादा उद्योगपति शामिल : तीन दिन के इस कार्यक्रम में नागर विमानन के क्षेत्र में होने वाली संगोष्ठियों और चर्चाओं से जो निचोड़ निकलेगा, उससे नागर विमानन के क्षेत्र में विकास और विस्तार के लिए उपयोगी बिंदु मिल सकेंगे. इस महत्वपूर्ण कांफ्रेंस में 35 से ज़्यादा उद्योगपति, नीति विशेषज्ञ एवं G20 देशों के प्रतिनिधि वक्ता के रूप में सम्मिलित हैं, जो विभिन्न सत्रों में मुख्य विषयों पर परिचर्चा करेंगे. साथ ही देश-विदेश से 250 से ज़्यादा प्रतिभागी कांफ्रेंस में सम्मिलित हो रहे हैं. शामिल होने वाले प्रमुख संस्थानो में बोईग, GE एयरोस्पेस, HAL, Airbus, GMR, AIESL, Rosell Techsys, Lockheed Martin, Midhani, Raytheon Technologies, Bharat Forge, TATA, Blue Dart Aviation, Pratt & Whitney, Hunch मोबिलिटी प्रमुख हैं.

एयरोस्पेस में आधुनिक तकनीक आवश्यक : कांफ्रेंस के पहले दिन उड्डयन क्षेत्र में नवाचार, सशक्त उत्पादन एवं इस क्षेत्र में महिलाओं की प्रतिभागिता एवं एयरोस्पेस में आधुनिक तकनीक की आवश्यकता पर परिचर्चा की जाएगी. साथ ही पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे. यह समारोह ऐसे समय पर हो रहा है, जब भारत एयरस्पेस क्षेत्र में उत्पादन, प्रतिरोधकता और प्रतिस्पर्धा में वृद्धि पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी : विशेष रूप से विनिर्माण क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए, "वुमन इन एविएशन" पर एक फायरसाइड चैट आयोजित की जाएगी. सीआईआई की एयरोस्पेस नेशनल कमेटी के अध्यक्ष और बोइंग इंडिया के प्रमुख श्री सलिल गुप्ते सत्र के दौरान सीआईआई नेशनल कमेटी ऑन सिविल एविएशन की सह-अध्यक्ष और ब्लू डार्ट एविएशन के प्रबंध निदेशक श्रीमती तुलसी मीरचंदानी के साथ बातचीत करेंगे.

ग्वालियर में B20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस शुरू

ग्वालियर। B20 इंटरनेशनल एयरोस्पेस कांफ्रेंस भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा नागरिक विमानन मंत्रालय की सहभागिता से आयोजित किया जा रहा है. इस एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस में प्रदेश के औद्योगिक नीति और निवेश संवर्धन विभाग के मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव और नागरिक उड्डयन सचिव चंचल कुमार भी मौजूद हैं. कार्यक्रम को उद्घाटन करने के लिए पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एयरोस्पेस कॉन्फ्रेंस जी 20 का एक भाग है, जो B20 के रूप में हो रहा है. उन्होंने कहा कि साधारण तौर पर देश में जो भी अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम हुए हैं, वे देश के एक या दो बड़े शहरों तक ही सीमित रह जाते थे, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्णय लिया कि 52 शहरों में ये कार्यक्रम आयोजित किए जाएं.

35 से ज्यादा उद्योगपति शामिल : तीन दिन के इस कार्यक्रम में नागर विमानन के क्षेत्र में होने वाली संगोष्ठियों और चर्चाओं से जो निचोड़ निकलेगा, उससे नागर विमानन के क्षेत्र में विकास और विस्तार के लिए उपयोगी बिंदु मिल सकेंगे. इस महत्वपूर्ण कांफ्रेंस में 35 से ज़्यादा उद्योगपति, नीति विशेषज्ञ एवं G20 देशों के प्रतिनिधि वक्ता के रूप में सम्मिलित हैं, जो विभिन्न सत्रों में मुख्य विषयों पर परिचर्चा करेंगे. साथ ही देश-विदेश से 250 से ज़्यादा प्रतिभागी कांफ्रेंस में सम्मिलित हो रहे हैं. शामिल होने वाले प्रमुख संस्थानो में बोईग, GE एयरोस्पेस, HAL, Airbus, GMR, AIESL, Rosell Techsys, Lockheed Martin, Midhani, Raytheon Technologies, Bharat Forge, TATA, Blue Dart Aviation, Pratt & Whitney, Hunch मोबिलिटी प्रमुख हैं.

एयरोस्पेस में आधुनिक तकनीक आवश्यक : कांफ्रेंस के पहले दिन उड्डयन क्षेत्र में नवाचार, सशक्त उत्पादन एवं इस क्षेत्र में महिलाओं की प्रतिभागिता एवं एयरोस्पेस में आधुनिक तकनीक की आवश्यकता पर परिचर्चा की जाएगी. साथ ही पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप को बढ़ावा देने हेतु विभिन्न सत्र आयोजित किए जाएंगे. यह समारोह ऐसे समय पर हो रहा है, जब भारत एयरस्पेस क्षेत्र में उत्पादन, प्रतिरोधकता और प्रतिस्पर्धा में वृद्धि पर ध्यान केंद्रित कर रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी : विशेष रूप से विनिर्माण क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करते हुए, "वुमन इन एविएशन" पर एक फायरसाइड चैट आयोजित की जाएगी. सीआईआई की एयरोस्पेस नेशनल कमेटी के अध्यक्ष और बोइंग इंडिया के प्रमुख श्री सलिल गुप्ते सत्र के दौरान सीआईआई नेशनल कमेटी ऑन सिविल एविएशन की सह-अध्यक्ष और ब्लू डार्ट एविएशन के प्रबंध निदेशक श्रीमती तुलसी मीरचंदानी के साथ बातचीत करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.