भोपाल। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दल तैयारियों में जुट गये हैं. खासकर विधानसभा चुनाव में सत्ता गंवाने के बाद बीजेपी प्रदेश की सभी सीटों पर कब्जा जमाना चाहती है. जिसके लिये तहसील स्तर पर कार्यकर्ताओं ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, जबकि पार्टी के बड़े नेता भी अब सूबे में दस्तक देने लगे हैं.
इसी महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह मध्यप्रदेश का दौरा करेंगे. पीएम मोदी 15-16 फरवरी को होशंगाबाद और धार में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि 19 फरवरी को अमित शाह सागर जाएंगे. हालांकि, अमित शाह संगठन से जुड़े कार्यक्रमों में ही शिरकत करेंगे.
पीएम नरेंद्र मोदी होशंगाबाद और धार में सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. इस दौरान वे आम सभा भी करेंगे. जिसमें जन कल्याणकारी योजनाओं और सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे और अमित शाह संगठन में कसावट लाने और कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आने वाले समय में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताएंगे.