ग्वालियर। इस समय ग्वालियर में मिशन 2023 की तैयारियों को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश लगातार बैठकें कर रहे हैं. सबसे पहली बैठक 4 घंटे तक ग्वालियर चंबल संभाग के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ चली और अब दूसरी बैठक ग्वालियर चंबल संभाग के निगम मंडल बोर्ड के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के साथ हो रही है और बताया जा रहा है, इस दूसरी बैठक में सबसे ज्यादा केंद्र मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक नेता मौजूद हैं. जिसमें पूर्व मंत्री इमरती देवी, गिर्राज दंडोतिया, रघुराज सिंह कंसाना, मुन्नालाल गोयल, शैलेंद्र बरुआ सहित तमाम नेता शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इस बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इन सभी सिंधिया समर्थकों को संगठनात्मक पाठ पढ़ाया जा रहा है (bjp meeting in gwalior). वहीं इंदौर दौरे पर पहुंचे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ पर तंज भी कसा है.
चंबल-अंचल में बीजेपी में गुटबाजी: गुजरात को प्रचंड बहुमत से जीतने के बाद अब बीजेपी की नजर एमपी मिशन 2023 पर है. बीजेपी सबसे पहले इसकी शुरुआत ग्वालियर चंबल अंचल से करने वाली है, क्योंकि ग्वालियर चंबल अंचल में इस समय घमासान मचा हुआ है. यहां पर सबसे ज्यादा गुटबाजी भी देखने को मिल रही है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आने के बाद अब यहां पर बीजेपी के मूल कार्यकर्ता और नेता इस समय नाराज चल रहे हैं. यही कारण है कि डैमेज कंट्रोल को दूर करने के लिए आज बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सभी के साथ बैठक कर रहे हैं (bjp meeting in gwalior).
MP Mission 2023 गुजरात की जीत से जोश में बीजेपी, MP में प्रचंड बहुमत की तैयारी, चंबल-अंचल से आगाज
नेतृत्व जो तय करेगा वही करेंगे: बैठक में आए सिंधिया समर्थक ऊर्जा विकास निगम के अध्यक्ष गिर्राज दंडोतिया का कहना है कि गुजरात के बाद अब एमपी की बारी है. इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि क्या सिंधिया समर्थकों का टिकट कट सकता है, तो उन्होंने कहा कि इस बात की मुझे जानकारी नहीं है. जो नेतृत्व कहेगा वह हमारे लिए सर्वमान्य होगा. वही सिंधिया समर्थक रघुराज सिंह कंसाना का कहना है कि चुनाव की दृष्टि से संगठनात्मक गतिविधियों को तेज करने के लिए आज की बैठक है. टिकटों को लेकर शीर्ष नेतृत्व क्या करता है. वह आगे आने वाला समय बतागा. वहीं गुटबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि अब हमें 2 साल हो गए हैं, और सब घुल मिल गए हैं. कोई गुटबाजी नहीं है. वहीं पाठ्य पुस्तक निगम मंडल के अध्यक्ष शैलेंद्र बरुआ का कहना है कि टिकटों को लेकर यह संगठन प्रक्रिया है और वह हर बार के चुनाव में होता है. वही तय करते हैं. इसके साथ ही इस मामले को लेकर जब पूर्व मंत्री इमरती देवी और मुन्नालाल गोयल से बातचीत की तो उन्होंने मीडिया से किनारा कर लिया.
सिंधिया का कमलनाथ पर तंज: वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शुक्रवार को इंदौर दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने एमपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर तंज कसा है. कमलनाथ के साल 2023 में सरकार बनाने के दावे पर सिंधिया ने कहा कि कुछ लोगों को सपने देखने की आदत ही होती है, लेकिन वे सपने कभी पूरे नहीं होते.