भोपाल/ग्वालियर। इस समय नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के सीडी वाले बयान को लेकर पूरे मध्यप्रदेश की राजनीति में घमासान मचा हुआ है, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह के द्वारा दिए गए सीडी बयान को लेकर बीजेपी के मंत्री भी लगातार पलटवार कर रहे हैं. इसी बीच नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने मध्यप्रदेश गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात की. इसके अलावा अब शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने भी नेता प्रतिपक्ष पर तंज कसते हुए सही तथ्य सामने लाने की बात कही है.
बंद कमरे में मुलाकात: नेता प्रतिपक्ष और गृहमंत्री मिश्रा ने आज बुधवार को बंद कमरे में मुलाकात की, लेकिन बाहर निकलने के बाद जहां नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने चुप्पी साध ली तो वहीं मिश्रा ने कहा कि, "डॉ गोविंद सिंह मेरे मित्र हैं और वह मुझसे मिलने आते रहते हैं और जहां तक सीडी की बात है, तो उसमें कुछ बवाल मचने वाला नहीं है, यह मुलाकात सौजन्य मुलाकात है." (Narottam Mishra met Dr Govind Singh)
MP की सियासत में फिर उठा CD का मुद्दा, वीडी शर्मा बोले- औकात है तो...
वीडी शर्मा ने दी थी चुनौती: दरअसल मंगलवार को दिन भर गोविंद सिंह के सीडी वाले बयान के बाद आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा, बीजेपी ने गोविंद मिश्रा पर जमकर निशाना साधा और उनको चुनौती भी दी थी कि यदि उनके पास सीडी तो वह सार्वजनिक करें, नहीं तो जनता से माफी मांगे. प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने यहां तक कह दिया था कि, "भजन की उम्र में गजल अच्छी बात नहीं है,डॉक्टर गोविंद सिंह क्या आपको पता है आपके बारे में आपके क्षेत्र की जनता क्या कहती है, आप बेहतर तरीके से जानते हैं."
धमकी ना दें, कुछ है तो उजागर करें: फिलहाल इस मामले को लेकर शिवराज के मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर ने भी बयान दिया है. ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने कहा है कि, "बीजेपी राष्ट्र हित में काम करती है, काम कर रही है और करती रहेगी. गोविंद सिंह एक वरिष्ठ नेता है अगर उनके पास सीडी है तो वह धमका क्यों रहे हैं, उसको उजागर करें, जिससे जो सही तथ्य है वह सामने आएं."