ETV Bharat / state

Power Cut In MP: 4 से 5 घंटे बिजली कटौती, परेशान होकर पूर्व मंत्री इमरती देवी पहुंची ऊर्जा मंत्री से मिलने

मध्यप्रदेश में बिजली कटौती को लेकर लोगों में गुस्सा बढ़ता जा रहा है. पूर्व मंत्री इमरती देवी ने बिजली कटौती से परेशान होकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर से भेंट की. इमरती देवी ने कहा कि अघोषित बिजली कटौती को तत्काल बंद करवाने की व्यवस्था करें.

MP Gwalior Power cut for 4 to 5 hours
बिजली कटौती परेशान होकर पूर्व मंत्री इमरती देवी ऊर्जा मंत्री के बंगले पर
author img

By

Published : Jun 13, 2023, 9:37 AM IST

बिजली कटौती परेशान होकर पूर्व मंत्री इमरती देवी ऊर्जा मंत्री के बंगले पर

ग्वालियर। भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. यही हालत ऊर्जा मंत्री के गृह नगर ग्वालियर का भी है. ग्वालियर में रोजाना 4 से 5 घंटे बिजली कटौती हो रही है. अघोषित बिजली कटौती से आम लोग नहीं बल्कि नेता भी काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में सिंधिया समर्थक और पूर्व मंत्री इमरती देवी सिंह तोमर अपने इलाके में हो रही अघोषित बिजली कटौती की शिकायत को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बंगले पर पहुंचीं. पूर्व मंत्री इमरती अपने साथ व्यापारी और पार्षदों को लेकर आईं.

डबरा में हालात खराब : पूर्व मंत्री इमरती ने कहा कि डबरा शहर में और ग्रामीण क्षेत्र में कई घंटे लाइट कटौती हो रही है. भीषण गर्मी में बिजली कटौती से जनता बेहाल है. जनता को बिजली मिल नहीं रही, लेकिन डबरा में बिजली बिलों के नाम पर जनता से जमकर वसूली हो रही है. डबरा में बिजली की स्थिति बहुत ही खराब है. डबरा में पहली बार ऐसी स्थिति बनी है कि बिजली कटौती से लोग त्रस्त हैं. इसके लिए उन्होंने डबरा शहर के बिजली कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया.

ये खबरें भी पढ़ें...

ग्वालियर में बिजली कटौती : गौरतलब है कि इस समय ग्वालियर-चंबल अंचल में लगातार अघोषित बिजली कटौती हो रही है. इस समय भीषण गर्मी का दौर है. ऐसे में कटौती से लोग काफी परेशान हैं. हालात ये हैं कि रोजाना बिजली कटौती हो रही है. इसको लेकर आम लोग शिकायत करने के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बंगले पर पहुंच रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद बिजली की समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है. हालांकि इसको लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि लगातार भीषण गर्मी में ट्रिपिंग के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस कारण अघोषित बिजली कट की समस्या आ रही है.

बिजली कटौती परेशान होकर पूर्व मंत्री इमरती देवी ऊर्जा मंत्री के बंगले पर

ग्वालियर। भीषण गर्मी में अघोषित बिजली कटौती से लोग परेशान हैं. यही हालत ऊर्जा मंत्री के गृह नगर ग्वालियर का भी है. ग्वालियर में रोजाना 4 से 5 घंटे बिजली कटौती हो रही है. अघोषित बिजली कटौती से आम लोग नहीं बल्कि नेता भी काफी परेशान दिखाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में सिंधिया समर्थक और पूर्व मंत्री इमरती देवी सिंह तोमर अपने इलाके में हो रही अघोषित बिजली कटौती की शिकायत को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बंगले पर पहुंचीं. पूर्व मंत्री इमरती अपने साथ व्यापारी और पार्षदों को लेकर आईं.

डबरा में हालात खराब : पूर्व मंत्री इमरती ने कहा कि डबरा शहर में और ग्रामीण क्षेत्र में कई घंटे लाइट कटौती हो रही है. भीषण गर्मी में बिजली कटौती से जनता बेहाल है. जनता को बिजली मिल नहीं रही, लेकिन डबरा में बिजली बिलों के नाम पर जनता से जमकर वसूली हो रही है. डबरा में बिजली की स्थिति बहुत ही खराब है. डबरा में पहली बार ऐसी स्थिति बनी है कि बिजली कटौती से लोग त्रस्त हैं. इसके लिए उन्होंने डबरा शहर के बिजली कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों को सीधे तौर पर जिम्मेदार ठहराया.

ये खबरें भी पढ़ें...

ग्वालियर में बिजली कटौती : गौरतलब है कि इस समय ग्वालियर-चंबल अंचल में लगातार अघोषित बिजली कटौती हो रही है. इस समय भीषण गर्मी का दौर है. ऐसे में कटौती से लोग काफी परेशान हैं. हालात ये हैं कि रोजाना बिजली कटौती हो रही है. इसको लेकर आम लोग शिकायत करने के लिए ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बंगले पर पहुंच रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद बिजली की समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है. हालांकि इसको लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि लगातार भीषण गर्मी में ट्रिपिंग के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस कारण अघोषित बिजली कट की समस्या आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.