ग्वालियर। शहर में साड़ी के साथ ही कपडों के सबसे बड़े थोक मार्केट नया बाजार में बुधवार तड़के साड़ी की दुकान में भीषण आग लग जाने से हड़कंप मच गया. इस बाजार में नीचे कपड़े की दुकानें हैं, जबकि ऊपर उनका घर है. इसलिए चिंता ज्यादा थी कि अगर आग फैली तो किसी बड़े हादसे का रूप ले सकती है.
पूरे बाजार में मची अफरा-तफरी : नया बाजार में साडियों के थोक बाजार में साड़ी की दुकान श्रीअंबे साड़ी के शोरूम में बुधवार तड़के भीषण आग लग गई. आग से पूरे बाजार में अफरातफरी का माहौल बन गया. आसपास की दुकानों में आग लगने की आशंका पैदा हो गई थी. आग को देखकर आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. तुरंत मौके पर पहुंती फायर ब्रिगेड ने आग को काबू में कर लिया. मौके पर आसपास के लोग भी आग बुझाने में जुट गए. लोग अपने घरों में रखे पानी से भरे बर्तन लेकर पहुंचे और जिससे जहां बना, आग बुझाने की कोशिश की.
बड़वानी में तीन मंजिला कपड़े की दुकान में लगी आग, फायर ब्रिगेड के देरी से पहुंचने पर लाखों रुपए का माल जलकर खाक
कैसे लगी आग : आग का ये हादसा शॉर्ट सर्किट से होना बताया जा रहा है. अभी क्षति का आंकलन नहीं हो सका है. लेकिन माना जा रहा है कि लगभग 25 लाख से अधिक का कपड़ा जल गया है, जबकि बिल्डिंग को भी बड़ा नुकसान हुआ है. लेकिन जल्दी ही आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया और लोगों ने बड़ी राहत की सांस ली. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जान बचाकर अपने घर छोड़कर सड़कों पर आकर खड़े हो गए. पुलिस का इस मामले में कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है.