ग्वालियर। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी ने कहा है कि अब मध्यप्रदेश सरकार खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में भी 5 प्रतिशत आरक्षण देगी. आरक्षण देने का उद्देश्य यह है कि युवाओं की खेल में रुचि बढ़े.
मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि एक खिलाड़ी का खेल उसकी शिक्षा होती है, जिसके माध्यम से वह अपने करियर में आगे बढ़ता है. खिलाड़ी खेल के माध्यम से सरकार और देश की सेवा करता है, इसलिए मध्यप्रदेश सरकार खेल और खिलाड़ियों के प्रति प्रतिबद्ध है. जीतू पटवारी ने कहा कि राज्य सरकार सरकारी नौकरियों में भी 5 प्रतिशत का आरक्षण देगी.
बता दें कि मंत्री जीतू पटवारी मुरैना से ग्वालियर पहुंचे हैं. जहां उन्होंने राज्य स्तरीय हॉकी स्टेडियम में संभागीय ओलंपिक गेम्स का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की, साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों की हर समस्या दूर करने का आश्वासन भी दिया.