ETV Bharat / state

आज से पूरे MP के डॉक्टर्स करेंगे हड़ताल, पहले दिन काली पट्टी बांधकर देंगे सेवाएं, दूसरे और तीसरे दिन की है बड़ी प्लानिंग - एमपी के डॉक्टर्स हड़ताल पर

मध्य प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों के डॉक्टर अपनी मांगे पूरी करवाने के लिए आज से काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे और अगर इसके बाद भी सरकार ना मानी तो फिर वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे.

MP government doctors on strike
एमपी के डॉक्टर्स हड़ताल पर
author img

By

Published : May 1, 2023, 10:42 AM IST

ग्वालियर। आज से पूरे मध्य प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेजों के लगभग 10 हजार डॉक्टर काली पट्टी बांधकर चिकित्सा सेवाएं देंगे और शिवराज सरकार की वादाखिलाफी पर विरोध दर्ज कराएंगे. वही कल यानी 2 मई को 2 घंटे ओपीडी में काम बंद रखेंगे, अगर फिर भी सरकार ने डॉक्टरों की मांगे नहीं मानी तो 3 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. मलतब आज से पूरे मध्यप्रदेश में डॉक्टर्स हड़ताल की शुरुआत करने जा रहे है, जिसका असर मरीजों और स्वास्थ व्यवस्था पर पढ़ने वाला है.

सरकार ने हड़ताल पर जाने के लिए किया मजबूर: प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन सचिव डॉ एम एल माहौर का कहना है कि "डॉक्टरों की कोशिश यह है कि हम मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना होने दें, लेकिन सरकार ने हमें हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर कर दिया है, क्योंकि जब जब सरकार से बात हुई है तो सरकार के प्रशासनिक अधिकारी अपनी बात और वादे से मुकर गए हैं. अब एक ही विकल्प है आर पार की लड़ाई, हम अपना हक मांग रहे हैं. हमारी लड़ाई में जुड़ा और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े अन्य संगठनों का भी सहयोग हमें मिल रहा है."

Read More:

स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ेगा: प्रदेश के शासकीय मेडिकल कॉलेजों में पदस्थ डॉक्टर लंबे समय से DACP लागू करने और प्रशासनिक दखलअंदाजी का विरोध कर रहे हैं. डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि हड़ताल के दौरान अपनी इमरजेंसी सेवाएं भी बंद रखेंगे. पर अगर सच में ऐसा होता है तो स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ेगा और अफरातफरी का माहौल बन जाएगा.

ग्वालियर। आज से पूरे मध्य प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेजों के लगभग 10 हजार डॉक्टर काली पट्टी बांधकर चिकित्सा सेवाएं देंगे और शिवराज सरकार की वादाखिलाफी पर विरोध दर्ज कराएंगे. वही कल यानी 2 मई को 2 घंटे ओपीडी में काम बंद रखेंगे, अगर फिर भी सरकार ने डॉक्टरों की मांगे नहीं मानी तो 3 मई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे. मलतब आज से पूरे मध्यप्रदेश में डॉक्टर्स हड़ताल की शुरुआत करने जा रहे है, जिसका असर मरीजों और स्वास्थ व्यवस्था पर पढ़ने वाला है.

सरकार ने हड़ताल पर जाने के लिए किया मजबूर: प्रोग्रेसिव मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन सचिव डॉ एम एल माहौर का कहना है कि "डॉक्टरों की कोशिश यह है कि हम मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना होने दें, लेकिन सरकार ने हमें हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर कर दिया है, क्योंकि जब जब सरकार से बात हुई है तो सरकार के प्रशासनिक अधिकारी अपनी बात और वादे से मुकर गए हैं. अब एक ही विकल्प है आर पार की लड़ाई, हम अपना हक मांग रहे हैं. हमारी लड़ाई में जुड़ा और चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े अन्य संगठनों का भी सहयोग हमें मिल रहा है."

Read More:

स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ेगा: प्रदेश के शासकीय मेडिकल कॉलेजों में पदस्थ डॉक्टर लंबे समय से DACP लागू करने और प्रशासनिक दखलअंदाजी का विरोध कर रहे हैं. डॉक्टरों ने चेतावनी दी है कि हड़ताल के दौरान अपनी इमरजेंसी सेवाएं भी बंद रखेंगे. पर अगर सच में ऐसा होता है तो स्वास्थ्य सेवाओं पर बुरा असर पड़ेगा और अफरातफरी का माहौल बन जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.