ETV Bharat / state

MP Forgery Case: ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री के कितने बेटे! अफसरों को दे रहे धमकी - पुलिस को मंत्री का बेटा बनकर धमकाया

ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बेटे का नाम लेकर कुछ लोग सरकारी अफसरों पर रौब झाड़ रहे हैं. फिर ऐसा ही मामला सामने आया है. पिछली बार ऊर्जा मंत्री के बेटे का नाम लेकर बिजली कंपनी के अधिकारियों से काम कराए गए. इस बार बदमाशों ने पुलिस को ही चकमा दे दिया.

Police threatened name of Energy Minister
ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बेटे का नाम लेकर धमकी
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 4:00 PM IST

Updated : Jun 12, 2023, 4:17 PM IST

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बेटे का नाम लेकर धमकी

ग्वालियर। इन दिनों ग्वालियर में फर्जी लोग ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बेटे के नाम का इस्तेमाल कर अधिकारियों को धमका रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. बदमाश ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह तोमर का नाम लेकर पुलिस को धमकाया. जब बदमाश का अधिकारियों के पास फोन पहुंचा तो वे डर गए. लेकिन जब जांच की गई तो पता लगा कि ये फर्जी लोग हैं. ऊर्जा मंत्री के बेटे रिपुदमन सिंह का नाम इस्तेमाल कर ये लोग रौब झाड़ रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. इससे पहले भी एक मामला सामने आया था. जिसमें एक युवक खुद को मंत्री का बेटा बताकर अधिकारियों से काम करवाता था.

होटल में हुआ विवाद, तोड़फोड़ : बता दें कि शहर के पड़ाव थाना इलाके में फैमिली होटल तोष में युवक सौरव गुर्जर और गौरव गुर्जर अपने साथियों के साथ पहुंचे थे. इस दौरान होटल के सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोका और कहा कि होटल में जगह खाली नहीं है. वह पहले से ही एक फैमिली ने रिजर्व कर दिया है. इस दौरान जमकर बहस हुई. कुछ देर बाद कार में सवार युवक फिर पहुंचे और सुरक्षा गार्ड की मारपीट शुरू कर दी. इसके साथ ही रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की. बदमाशों में से एक युवक अपने आपको पूजा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का बेटा बताया. जब वहां पर पुलिस पहुंची तो उसने पुलिस को धमकाया और कहा कि अगर गिरफ्तार किया तो ठीक नहीं होगा और तत्काल तुम्हारा यहां से ट्रांसफर करवा दूंगा. उसके बाद पुलिस की गिरफ्त में एक आरोपी को छुड़वा कर ले गये. जब इस बात की जानकारी ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बेटे को लगी तो उन्होंने पुलिस को आवेदन देकर इस मामले की जांच के लिए कहा.

Also Read: ये खबरें बी पढ़ें...

पुलिस जांच में जुटी : ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के बेटे प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि कोई उनके पिता और खुद का नाम उपयोग पर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. इस मामले में उनका कोई लेना देना नहीं है . पुलिस अधीक्षक से इस मामले की जांच के लिए कहा है. आखिर यह कौन लोग है और उन्हें क्यों बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि इससे पहले भी एक और मामला सामने आया था, जिसमें युवक ने खुद को ऊर्जा मंत्री का बेटा बताया और वह युवक लगातार बिजली कंपनी के अधिकारियों को फोन करके अपना काम करवाता था.

ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बेटे का नाम लेकर धमकी

ग्वालियर। इन दिनों ग्वालियर में फर्जी लोग ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बेटे के नाम का इस्तेमाल कर अधिकारियों को धमका रहे हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. बदमाश ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह तोमर का नाम लेकर पुलिस को धमकाया. जब बदमाश का अधिकारियों के पास फोन पहुंचा तो वे डर गए. लेकिन जब जांच की गई तो पता लगा कि ये फर्जी लोग हैं. ऊर्जा मंत्री के बेटे रिपुदमन सिंह का नाम इस्तेमाल कर ये लोग रौब झाड़ रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है. इससे पहले भी एक मामला सामने आया था. जिसमें एक युवक खुद को मंत्री का बेटा बताकर अधिकारियों से काम करवाता था.

होटल में हुआ विवाद, तोड़फोड़ : बता दें कि शहर के पड़ाव थाना इलाके में फैमिली होटल तोष में युवक सौरव गुर्जर और गौरव गुर्जर अपने साथियों के साथ पहुंचे थे. इस दौरान होटल के सुरक्षा गार्ड ने उन्हें रोका और कहा कि होटल में जगह खाली नहीं है. वह पहले से ही एक फैमिली ने रिजर्व कर दिया है. इस दौरान जमकर बहस हुई. कुछ देर बाद कार में सवार युवक फिर पहुंचे और सुरक्षा गार्ड की मारपीट शुरू कर दी. इसके साथ ही रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ की. बदमाशों में से एक युवक अपने आपको पूजा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का बेटा बताया. जब वहां पर पुलिस पहुंची तो उसने पुलिस को धमकाया और कहा कि अगर गिरफ्तार किया तो ठीक नहीं होगा और तत्काल तुम्हारा यहां से ट्रांसफर करवा दूंगा. उसके बाद पुलिस की गिरफ्त में एक आरोपी को छुड़वा कर ले गये. जब इस बात की जानकारी ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के बेटे को लगी तो उन्होंने पुलिस को आवेदन देकर इस मामले की जांच के लिए कहा.

Also Read: ये खबरें बी पढ़ें...

पुलिस जांच में जुटी : ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर के बेटे प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा है कि कोई उनके पिता और खुद का नाम उपयोग पर उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रहा है. इस मामले में उनका कोई लेना देना नहीं है . पुलिस अधीक्षक से इस मामले की जांच के लिए कहा है. आखिर यह कौन लोग है और उन्हें क्यों बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. गौरतलब है कि इससे पहले भी एक और मामला सामने आया था, जिसमें युवक ने खुद को ऊर्जा मंत्री का बेटा बताया और वह युवक लगातार बिजली कंपनी के अधिकारियों को फोन करके अपना काम करवाता था.

Last Updated : Jun 12, 2023, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.