ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री के शराबबंदी अभियान पर कांग्रेस का पलटवार, सिंधिया समर्थक मंत्री किसी भी सरकार में रहें उसे कोसने का काम करते हैं

MP Sharabbandi Campaign: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने MP में शराबबंदी के लिए अभियान छेड़ा ही था. इस बीच शिवराज कैबिनेट के एक मंत्री ने भी जनता को शराबबंदी के लिए अभियान चलाने का संकल्प दिला दिया है. (Pradyuman Singh Tomar Viral video) उमा भारती हर मंच से शराबबंदी के लिए मांग उठाने के साथ खुले तौर पर सीएम शिवराज से भी मांग कर चुकी हैं, लेकिन उन्हें अभी सरकार का समर्थन नहीं मिला है.

MP Sharabbandi Campaign
ऊर्जा मंत्री के शराबबंदी अभियान पर कांग्रेस का पलटवार
author img

By

Published : Nov 28, 2022, 4:15 PM IST

ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के मध्यप्रदेश में शराबबंदी अभियान को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का साथ मिला है. प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में खुले मंच से वहां मौजूद लोगों को शराबबंदी के लिए अभियान चलाने का संकल्प दिला दिया. ऊर्जा मंत्री का यह वीडियो वायरल हो रहा है. (Pradyuman Singh Tomar Viral video) इसमें वे लोगों को नशे के खिलाफ अभियान चलाने का संकल्प दिला रहे हैं. साथ ही अभियान को जन आंदोलन बनाने की बात कर रहे हैं. अब ऊर्जा मंत्री के इस बयान को लेकर अब कांग्रेस भी लगातार पलटवार कर रही है.

ऊर्जा मंत्री के शराबबंदी अभियान पर कांग्रेस का पलटवार

उर्जा मंत्री का बयान: प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि, सरकार शराब बंद नहीं कर सकती है, लेकिन शराब की बोतल पर स्पष्ट लिखा है ये हानिकारक है. इसलिए मैं सार्वजनिक रूप से अपील करना चाहता हूं, हमें तय करना है कि पीना है या नहीं. मैं लोगों से करबद्ध प्रार्थना करता हूं, लोग शराब ना पिए अपने बेटा बेटियों के लिए, उस पैसों बच्चों के भविष्य को सवारें, हाथ जोड़कर मेरी अपील है. मैंने लोगों को शराबबंदी के लिए संकल्प भी दिलाया है. इस सरकार में एक भी दुकान शराब की नहीं बढ़ाई गई है.

उमा VS उषा, पर्यटन मंत्री बोलीं- जहां हुई शराबबंदी उन प्रदेशों की स्थिति खराब

कांग्रेस ने साधा निशाना: ऊर्जा मंत्री के इस बयान को लेकर कांग्रेस भी लगातार पलटवार कर रही है. कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने ऊर्जा मंत्री के बयान को लेकर कहा है कि ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर उमा भारती के सुर में सुर मिला रहे हैं. यह वही मंत्री हैं जो हमेशा से कांग्रेस को कोसते हुए आए हैं. जब यह कांग्रेस सरकार में थी तब सरकार को कोसते थे. अब बीजेपी में है तो बीजेपी को कोस रहे हैं.

ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के मध्यप्रदेश में शराबबंदी अभियान को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का साथ मिला है. प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ग्वालियर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में खुले मंच से वहां मौजूद लोगों को शराबबंदी के लिए अभियान चलाने का संकल्प दिला दिया. ऊर्जा मंत्री का यह वीडियो वायरल हो रहा है. (Pradyuman Singh Tomar Viral video) इसमें वे लोगों को नशे के खिलाफ अभियान चलाने का संकल्प दिला रहे हैं. साथ ही अभियान को जन आंदोलन बनाने की बात कर रहे हैं. अब ऊर्जा मंत्री के इस बयान को लेकर अब कांग्रेस भी लगातार पलटवार कर रही है.

ऊर्जा मंत्री के शराबबंदी अभियान पर कांग्रेस का पलटवार

उर्जा मंत्री का बयान: प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि, सरकार शराब बंद नहीं कर सकती है, लेकिन शराब की बोतल पर स्पष्ट लिखा है ये हानिकारक है. इसलिए मैं सार्वजनिक रूप से अपील करना चाहता हूं, हमें तय करना है कि पीना है या नहीं. मैं लोगों से करबद्ध प्रार्थना करता हूं, लोग शराब ना पिए अपने बेटा बेटियों के लिए, उस पैसों बच्चों के भविष्य को सवारें, हाथ जोड़कर मेरी अपील है. मैंने लोगों को शराबबंदी के लिए संकल्प भी दिलाया है. इस सरकार में एक भी दुकान शराब की नहीं बढ़ाई गई है.

उमा VS उषा, पर्यटन मंत्री बोलीं- जहां हुई शराबबंदी उन प्रदेशों की स्थिति खराब

कांग्रेस ने साधा निशाना: ऊर्जा मंत्री के इस बयान को लेकर कांग्रेस भी लगातार पलटवार कर रही है. कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने ऊर्जा मंत्री के बयान को लेकर कहा है कि ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर उमा भारती के सुर में सुर मिला रहे हैं. यह वही मंत्री हैं जो हमेशा से कांग्रेस को कोसते हुए आए हैं. जब यह कांग्रेस सरकार में थी तब सरकार को कोसते थे. अब बीजेपी में है तो बीजेपी को कोस रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.