ETV Bharat / state

MP Election 2023: मध्यप्रदेश का ये कद्दावर मंत्री BJP की जीत को लेकर क्यों है सशंकित - बीजेपी की जीत पर मंत्री सशंकित

मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस व बीजेपी नेता बढ़-चढ़कर जीत के दावे कर रहे हैं. वहीं, मध्यप्रदेश में बीजेपी की जीत को लेकर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने चुप्पी साध ली. इस बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इसका जवाब वरिष्ठ नेतृत्व ही दे पायेगा.

MP Election 2023
बीजेपी की जीत को लेकर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने चुप्पी साध ली
author img

By

Published : Jun 26, 2023, 2:50 PM IST

बीजेपी की जीत को लेकर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने चुप्पी साध ली

ग्वालियर। प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचीं. जहां उनका रेलवे स्टेशन पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने फूलमालाओं से स्वागत किया. जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस दावे कर रही है कि ग्वालियर अंचल में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा और प्रदेश में फिर से कांग्रेस जीत कर आ रही है तो उन्होंने कहा "मैं इस पर कुछ भी बोलना नहीं चाहूंगी. जो हमारा वरिष्ठ नेतृत्व है, वह इस पर टिप्पणी देंगे."

भोपाल व ग्वालियर में खेल सुविधाएं बढ़ाईं : वहीं शिवपुरी जिले के भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता द्वारा कांग्रेस ज्वाइन करने को लेकर उन्होंने कहा "यह लोकतंत्र है. जो आना चाहे आए. जो जाना चाहे जाए." यशोधरा राजे यहां राजमाता छत्री पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद शिवपुरी के लिए रवाना हुईं. उनसे चुनावी साल में युवाओं के लिए खेल के क्षेत्र में कोई योजना लाने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने "आप शायद भोपाल नहीं गए हों. आप जाकर देखें क्या-क्या वहां तरक्की हुई है. आपने शायद ग्वालियर में नहीं देखा है कि खेल परिसर में क्या-क्या किया है."

ये खबरें भी पढ़ें...

कोई नेता किसी भी दल में जा सकता है : मंत्री यशोधरा राजे कहा "यह सब नई-नई चीजें हैं, जो हमने की हैं." शिवपुरी जिले से लगातार बीजेपी छोड़ने और उन नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर प्रतिक्रिया पूछने पर यशोधरा ने कहा "भारत मे डेमोक्रेसी है. सबको स्वतंत्रता है. कोई किसी भी पार्टी में जा सकता है." महिला रेसलर साक्षी मलिक द्वारा कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण के खिलाफ अपनी लड़ाई अब सड़क से कोर्ट में लड़ने के सवाल पर यशोधरा ने कहा कि यह उनका निर्णय है. वह कोर्ट जा रही हैं, अच्छी बात है.

बीजेपी की जीत को लेकर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने चुप्पी साध ली

ग्वालियर। प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया अल्प प्रवास पर ग्वालियर पहुंचीं. जहां उनका रेलवे स्टेशन पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ ने फूलमालाओं से स्वागत किया. जब उनसे पूछा गया कि कांग्रेस दावे कर रही है कि ग्वालियर अंचल में भाजपा का सूपड़ा साफ होगा और प्रदेश में फिर से कांग्रेस जीत कर आ रही है तो उन्होंने कहा "मैं इस पर कुछ भी बोलना नहीं चाहूंगी. जो हमारा वरिष्ठ नेतृत्व है, वह इस पर टिप्पणी देंगे."

भोपाल व ग्वालियर में खेल सुविधाएं बढ़ाईं : वहीं शिवपुरी जिले के भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता द्वारा कांग्रेस ज्वाइन करने को लेकर उन्होंने कहा "यह लोकतंत्र है. जो आना चाहे आए. जो जाना चाहे जाए." यशोधरा राजे यहां राजमाता छत्री पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद शिवपुरी के लिए रवाना हुईं. उनसे चुनावी साल में युवाओं के लिए खेल के क्षेत्र में कोई योजना लाने को लेकर पूछा गया तो उन्होंने "आप शायद भोपाल नहीं गए हों. आप जाकर देखें क्या-क्या वहां तरक्की हुई है. आपने शायद ग्वालियर में नहीं देखा है कि खेल परिसर में क्या-क्या किया है."

ये खबरें भी पढ़ें...

कोई नेता किसी भी दल में जा सकता है : मंत्री यशोधरा राजे कहा "यह सब नई-नई चीजें हैं, जो हमने की हैं." शिवपुरी जिले से लगातार बीजेपी छोड़ने और उन नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने को लेकर प्रतिक्रिया पूछने पर यशोधरा ने कहा "भारत मे डेमोक्रेसी है. सबको स्वतंत्रता है. कोई किसी भी पार्टी में जा सकता है." महिला रेसलर साक्षी मलिक द्वारा कुश्ती संघ के अध्यक्ष ब्रजभूषण के खिलाफ अपनी लड़ाई अब सड़क से कोर्ट में लड़ने के सवाल पर यशोधरा ने कहा कि यह उनका निर्णय है. वह कोर्ट जा रही हैं, अच्छी बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.