ETV Bharat / state

Gwalior पूर्व से नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व मंत्री व BJP प्रत्याशी माया सिंह ने कहा - पार्टी में कोई असंतोष नहीं - मुन्नालाल गोयल पर भरोसा जताया

ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी माया सिंह का कहना है कि पार्टी में कोई गुटबाजी नहीं है. बीजेपी के सभी नेता एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. बता दें कि माया सिंह का मुकाबला कांग्रेस के सतीश सिकरवार से है. इस सीट पर बीजेपी के मुन्नालाल गोयल के समर्थक लगातार बगावती तेवर में हैं.

MP Election 2023
नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व मंत्री व BJP प्रत्याशी माया सिंह
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 2:07 PM IST

नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व मंत्री व BJP प्रत्याशी माया सिंह

ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री माया सिंह ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व मंत्री माया सिंह ने जीत का दावा करते हुए कहा कि लोगों की जरूरत के हिसाब से और उनकी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए वह जनता के बीच पहुंच रही हैं. उनका कहना है कि विधानसभा में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है और बच्चे और महिलाओं के लिए नए रास्ते खुलेंगे ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो.

मुन्नालाल गोयल पर भरोसा जताया : वहीं, लंबे समय बाद क्षेत्र में वापस लौटी पूर्व मंत्री माया सिंह ने कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई चुनौती नहीं है. सभी साथियों का स्नेह है और पार्टी का साथ फिर मिला है. हम सब विश्वास के साथ कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और पूर्व में भी जो काम किए हैं उनको भी जनता के बीच में ले जाएंगे. वहीं टिकट के बाद बीजेपी के नेताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है. पूर्व विधायक मुन्नालाल से भी बातचीत हो गई है. वह हमारे साथ हैं और हम सब मिलकर पार्टी को जिताएंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

क्षेत्र में सक्रिय नहीं रहीं माया सिंह : गौरतलब है कि पूर्व मंत्री माया सिंह एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के कद्दावर नेता व विधायक सतीश सिंह सिकरवार से है. पिछले 3 सालों से पूर्व मंत्री माया सिंह पार्टी के कार्यक्रमों और अपनी विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूर रही लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट दे दिया है और उसके बाद फिर चुनावी मैदान में हैं. खास बात यह है कि पूर्व मंत्री माया सिंह के लिए यह चुनाव काफी चुनौतीभरा रहेगा. क्योंकि लगातार वह अपनी विधानसभा सीट से और पार्टी से दूरी बनाकर रही हैं

नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व मंत्री व BJP प्रत्याशी माया सिंह

ग्वालियर। ग्वालियर पूर्व विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी और पूर्व मंत्री माया सिंह ने नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व मंत्री माया सिंह ने जीत का दावा करते हुए कहा कि लोगों की जरूरत के हिसाब से और उनकी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए वह जनता के बीच पहुंच रही हैं. उनका कहना है कि विधानसभा में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है और बच्चे और महिलाओं के लिए नए रास्ते खुलेंगे ताकि उन्हें कोई परेशानी ना हो.

मुन्नालाल गोयल पर भरोसा जताया : वहीं, लंबे समय बाद क्षेत्र में वापस लौटी पूर्व मंत्री माया सिंह ने कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई चुनौती नहीं है. सभी साथियों का स्नेह है और पार्टी का साथ फिर मिला है. हम सब विश्वास के साथ कोई कसर नहीं छोड़ेंगे और पूर्व में भी जो काम किए हैं उनको भी जनता के बीच में ले जाएंगे. वहीं टिकट के बाद बीजेपी के नेताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है. पूर्व विधायक मुन्नालाल से भी बातचीत हो गई है. वह हमारे साथ हैं और हम सब मिलकर पार्टी को जिताएंगे.

ये खबरें भी पढ़ें...

क्षेत्र में सक्रिय नहीं रहीं माया सिंह : गौरतलब है कि पूर्व मंत्री माया सिंह एक बार फिर चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला कांग्रेस के कद्दावर नेता व विधायक सतीश सिंह सिकरवार से है. पिछले 3 सालों से पूर्व मंत्री माया सिंह पार्टी के कार्यक्रमों और अपनी विधानसभा क्षेत्र से लगातार दूर रही लेकिन पार्टी ने उन्हें टिकट दे दिया है और उसके बाद फिर चुनावी मैदान में हैं. खास बात यह है कि पूर्व मंत्री माया सिंह के लिए यह चुनाव काफी चुनौतीभरा रहेगा. क्योंकि लगातार वह अपनी विधानसभा सीट से और पार्टी से दूरी बनाकर रही हैं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.