ETV Bharat / state

आज EVM मशीनों का किया जाएगा वितरण, अपनी-अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचेगा चुनावी दल - Election campaign stopped in MP

EVM Distribution to Polling Parties: मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को सुबह 7 बजे से मतदान शुरु हो जाएगा. आज गुरुवार को चुनावी दल को EVM मशीनों का वितरण किया जाएगा. जिसके बाद सभी चुनावी दल अपने-अपने पोलिंग बूथ पर पहुंचेंगे.

Election campaign stopped in MP
EVM मशीनों का वितरण
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 16, 2023, 9:39 AM IST

Updated : Nov 16, 2023, 9:52 AM IST

EVM मशीनों का वितरण

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीते एक माह से चल रहा शोर शराबा बुधवार शाम छह बजे थम गया. प्रचार प्रसार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने सघन जनसम्पर्क के लिए अपनी अपनी रैलियां निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. निर्वाचन अधिकारी प्रचार थमते ही मतदान की तैयारियों में जुट गए. जिला निर्वाचन अधिकारी ने अफसरों के साथ गुरुवार को मतदान दलों की रवानगी के लिए स्ट्रांग रूम की तैयारियां जांची और मॉक पोल किया. कलेक्टर ने बताया कि ''सारी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है. गुरुवार सुबह से पोलिंग दलों को सामग्री देकर रवाना किया जाएगा.''

16.24 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे मतदान: जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि ''जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए 16 लाख 24 हजार 567 वोटर हैं. सबसे अधिक वोटर ग्वालियर पूर्व में 3,30,293 है. सबसे कम डबरा सुरक्षित में 241767 वोटर हैं. इसी तरह ग्वालियर ग्रामीण 2,51788, ग्वालियर 2,99,765, ग्वालियर दक्षिण में 2,58,312 और भितरवार क्षेत्र में 2,42,642 वोटर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे.''

Also Read:

1114 मतदान केंद्र बनाए गए: कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ''जिले में कुल 1114 मतदान बूथ बनाये गए हैं. इनमें से 276 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन बनाये गए.'' जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह एमएलबी कॉलेज स्थिति स्ट्रांग रूम पहुंचे. यही से ईवीएम और अन्य सामग्री लेकर मतदान दल रवाना होंगे. अफसरों ने वितरण व्यवस्था का मॉक पोल किया और सारी व्यवस्थाओं को बारीकी से जांचा. यहीं पर 17 नवम्बर को मतदान के बाद ईवीएम पोल के बाद वापिस लौटेगी और स्ट्रांग रूम में रखी जायेगी. 3 दिसंबर को इसी परिसर में मतगणना होगी.

EVM मशीनों का वितरण

ग्वालियर। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए बीते एक माह से चल रहा शोर शराबा बुधवार शाम छह बजे थम गया. प्रचार प्रसार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने सघन जनसम्पर्क के लिए अपनी अपनी रैलियां निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया. निर्वाचन अधिकारी प्रचार थमते ही मतदान की तैयारियों में जुट गए. जिला निर्वाचन अधिकारी ने अफसरों के साथ गुरुवार को मतदान दलों की रवानगी के लिए स्ट्रांग रूम की तैयारियां जांची और मॉक पोल किया. कलेक्टर ने बताया कि ''सारी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है. गुरुवार सुबह से पोलिंग दलों को सामग्री देकर रवाना किया जाएगा.''

16.24 लाख से ज्यादा वोटर करेंगे मतदान: जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह ने बताया कि ''जिले की छह विधानसभा सीटों के लिए 16 लाख 24 हजार 567 वोटर हैं. सबसे अधिक वोटर ग्वालियर पूर्व में 3,30,293 है. सबसे कम डबरा सुरक्षित में 241767 वोटर हैं. इसी तरह ग्वालियर ग्रामीण 2,51788, ग्वालियर 2,99,765, ग्वालियर दक्षिण में 2,58,312 और भितरवार क्षेत्र में 2,42,642 वोटर अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे.''

Also Read:

1114 मतदान केंद्र बनाए गए: कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि ''जिले में कुल 1114 मतदान बूथ बनाये गए हैं. इनमें से 276 क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन बनाये गए.'' जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह एमएलबी कॉलेज स्थिति स्ट्रांग रूम पहुंचे. यही से ईवीएम और अन्य सामग्री लेकर मतदान दल रवाना होंगे. अफसरों ने वितरण व्यवस्था का मॉक पोल किया और सारी व्यवस्थाओं को बारीकी से जांचा. यहीं पर 17 नवम्बर को मतदान के बाद ईवीएम पोल के बाद वापिस लौटेगी और स्ट्रांग रूम में रखी जायेगी. 3 दिसंबर को इसी परिसर में मतगणना होगी.

Last Updated : Nov 16, 2023, 9:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.