ग्वालियर। शहर में एक फौजी के आत्महत्या का मामला सामने आया है. आर्मी के जवान ने जंगल में एक पेड़ पर फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. खबर है कि ओरिया आर्मी का जवान मनीष बिहार का रहनेवाला था और अपने ही गांव की किसी युवती से प्रेम करता था.
बिहार का रहनेवाला था मनीष
20 वर्षीय आर्मी के जवान मनीष सिंह ने अपनी बैरक के पीछे ही जंगल में एक पेड़ से फंदा डालकर झूल गया. दरअसल, उसका साथी जब उसकी बैरक में पहुंचा तो वहां पर मौजूद नहीं था. जब दो-तीन घंटे तक वह अपनी बैरक में नहीं पहुंचा तो उसकी तलाश की गई, तो मामले का खुलासा हुआ. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर जांच के बाद केस दर्ज कर लिया है. जवान के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
प्रेम प्रसंग के कारण डिप्रेशन में था जवान (Suicide in love affair)
पुलिस की प्राथमिक जांच में पता लगा है कि जवान उसकी ही गांव की एक युवती से प्रेम करता है और इस कारण वह लगातार डिप्रेशन में था. उनके साथी जवानों से भी पूछताछ की गई तो पता लगा है कि जवान देर रात तक किसी से बात करता रहता था और आज वह बैरक में आराम करने के लिए गया था. उसके बाद वह किसी को बिना बताए बेहरा के पीछे जाकर पेड़ से लटक गया. फिलहाल परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है और पुलिस ने उसके मोबाइल को जब्त कर जांच शुरू कर दी है.