ग्वालियर। एक तरफ केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का मेगा रोड-शो शुरू हो चुका है, वहीं ग्वालियर के फूलबाग चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता धरने पर बैठे हैं. उनका आरोप है कि आपदा के समय लापता रहने वाले 'गद्दार सिंधिया' का यहां कोई काम नहीं है, जो दुख में जनता के साथ नहीं, वो जनसेवक कैसे हो सकता है. इस प्रदर्शन में कई पूर्व मंत्री भी शामिल हैं, सिंधिया के 50 किमी लंबे रोड-शो में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद हैं. सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद पहली ग्वालियर-चंबल संभाग के दोनों दिग्गज नेता एक साथ दिख रहे हैं. सिंधिया के शक्ति प्रदर्शन के खिलाफ आम आदमी से लेकर पार्टी के पूर्व मंत्री और विधायक धरने पर बैठे हैं, कांग्रेसी काली पट्टी बांधकर काला दिवस मना रहे हैं.
धारा-144 में सिंधिया का रोड-शो कैसे?
कांग्रेस का आरोप है कि जब शहर में धारा-144 लागू है तो जिला प्रशासन ने सिंधिया के रोड-शो को शहर में प्रवेश की अनुमति कैसे दी है, साथ ही कांग्रेस का आरोप है कि कुछ दिन पहले कांग्रेसियों के प्रदर्शन पर पूर्व मंत्री और सेकड़ों कार्यकर्ताओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने मामला दर्ज किया था, इसलिए जिला प्रशासन से कांग्रेसियों ने मांग की है कि सिंधिया के रोड-शो में हजारों की भीड़ है, उन सभी पर भी मामला दर्ज होना चाहिए.
जनता की जान के साथ खिलवाड़!
प्रदेश के पूर्व मंत्री लाखन सिंह यादव का कहना है कि इस समय पूरे देश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर दस्तक देने को आतुर है. हर जिले में संक्रमण का आंकड़ा बढ़ रहा है, ऐसे बीजेपी के महाराज शक्ति प्रदर्शन के लिए हजारों की भीड़ जुटा रहे हैं और जिला प्रशासन कार्रवाई की बजाय उनकी सेवा में लगा है, यह जनता की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ता शांति पूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं.
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का मेगा रोड-शो मुरैना से ग्वालियर की तरफ रवाना हो गया है, इस रोड-शो के साथ 500 से अधिक वाहनों का काफिला चल रहा है. सिंधिया के साथ उनके समर्थक सभी मंत्री, पूर्व मंत्री, विधायक मौजूद हैं. साथ ही केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी मौजूद हैं.