ग्वालियर। 22 फरवरी से मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है. केंद्र सरकार के बाद अब एमपी में भी सरकार अपना पिटारा खोलने वाली है. 2 मार्च को बजट पेश होगा, जिससे प्रदेश के हर एक वर्ग को काफी उम्मीद हैं. इस बजट से महिलाओं को काफी उम्मीद है क्योंकि लगातार बढ़ती महंगाई के कारण घर का बजट पूरी तरह से बिगड़ गया है. ऐसे में ETV भारत ने महिलाओं से बातचीत की और उनसे नए बजट से उम्मीदों को बारे में जानकारी जुटाई है. जानिए नए बजट से महिलाओं को क्या है उम्मीदें-
उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा आम बजट
हाल ही में पेश आम बजट को लेकर महिलाओं ने कहा कि केंद्र सरकार के बजट से महिलाओं को जो उम्मीद थी वह पूरी नहीं हो पाई. अब मध्य प्रदेश का बजट आने वाला है. उम्मीद है कि प्रदेश का बजट कुछ राहत प्रदान करेगा.
बढ़ती महंगाई ने बिगाड़ा घर का बजट
महिलाओं ने बताया कि इस समय बढ़ती महंगाई के कारण घर का बजट पूरी तरह से बिगड़ चुका है. सबसे पहले मध्य प्रदेश सरकार को बढ़ती महंगाई पर रोक लगना चाहिए. उनका कहना है कि जिस तरीके से डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर हाहाकार मची हुई है, उसी तरीके से घर का राशन भी लगातार महंगा हो रहा है. इस वजह से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
MP बजट 2021: व्यापारियों को सरकार से क्या है उम्मीदें ?
महिलाओं ने बताया कि गैस सिलेंडर के दाम 1000 रुपए से ऊपर पहुंच चुके हैं, जो किसी भी आम परिवार के लिए काफी बड़ा बोझ है. इसके अलावा लगातार दाल भी महंगी होती जा रही है. इस वजह से किचन का पूरा बजट बिगड़ चुका है. सरकार से उम्मीद है कि इस बजट में इस महंगाई पर रोक लगाएं.
महिला सुरक्षा पर ध्यान दे सरकार
इस बजट को लेकर महिलाओं को सबसे बड़ी उम्मीद उनकी सुरक्षा को लेकर है. जिस तरीके से लगातार मध्य प्रदेश में आए दिन छेड़खानी, दुष्कर्म और अपहरण जैसी घटनाएं सामने आ रही है, उससे महिलाएं असुरक्षित महसूस कर रही हैं. छात्राएं और महिलाओं के साथ रोज घटनाएं सामने आ रही हैं, जिस वजह से शाम के वक्त शहर में निकलना मुश्किल हो गया है. उनका कहना है कि सरकार महिला सुरक्षा पर जरूर ध्यान दें.
महिलाओं का कहना है कि महिला सुरक्षा को लेकर मध्य प्रदेश में अब तक कोई ऐसा कानून नहीं बनाया गया है, जिसके कारण अपराधियों को डर लग रहा हो. इसलिए सरकार को महिला सुरक्षा पर सबसे ज्यादा ध्यान देना चाहिए. साथ ही जिले के थानों में महिला पुलिस फोर्स नहीं होने के कारण महिला अपनी बात रखने में असहज महसूस करती हैं.
MP बजट 2021: सरकार से किसानों की उम्मीदें
इसके अलावा बढ़ती महंगाई को लेकर महिलाओं ने अपनी बात रखते हुए कहा कि बहुत सीमित रुपए में अपना घर चलाने को वे मजबूर हो गई हैं. घर चलाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अमीर लोग इस बढ़ती महंगाई में अपना अच्छी तरीके से जीवन यापन कर रहे हैं लेकिन सबसे ज्यादा वह परिवार परेशान है जो रोज खाते और रोज कमाते हैं. साथ ही उनकी आमदनी के सीमित स्रोत हैं. उसका कहना है कि गैस सिलेंडर के दाम इतनी महंगे हो चुके हैं रोटी बनाना भी मुश्किल हो रहा है. ऐसे में सरकार को सोचना चाहिए कि गरीब और आम लोगों को जो परेशानी हो रही है उसे राहत दें.