ग्वालियर। गुजरात जीतने के बाद अब मध्य प्रदेश में मिशन 2023 के लिए बीजेपी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. इस मामले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बयान सामने आया है, उन्होंने कहा है कि मध्यप्रदेश में संगठन ने आगामी चुनाव 2023 और 2024 की तैयारिया शुरू कर दी हैं. इसका समय आ गया है. गुजरात के अंदर जो आंधी आई है, वह मध्य प्रदेश के ग्वालियर- चंबल से लेकर बैतूल- अलीराजपुर तक जाकर पूरे मध्यप्रदेश में कोने-कोने तक पहुंचेगी और 2023 में मध्यप्रदेश में भी इतिहास बनेगा.
ग्वालियर-चंबल इलाके पर फोकस : इसके साथ ही वीडी शर्मा ने स्पष्ट कर दिया है कि मिशन 2023 के लिए मध्य प्रदेश में बीजेपी एकजुट होकर तैयारी कर रही है. सबसे खास बात यह है कि इसकी शुरुआत ग्वालियर-चंबल अंचल से की जा रही है. गौरतलब है कि शुक्रवार को ग्वालियर में बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आए हुए हैं. जहां ग्वालियर चंबल संभाग के सभी प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक ले रहे हैं.