ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: नरेंद्र सिंह तोमर ने किया जीत का दावा, बोले- कांग्रेस में कोई भी हो चेहरा, BJP की जीत पक्की - ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मंगलवार को ग्वालियर पहुंचे. जहां वे कई निर्माण कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे. तोमर के साथ इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होंगे. वहीं नरेंद्र सिंह तोमर ने आगामी विधानसभा चुनाव पर भी बयान दिया.

narendra singh tomar
नरेंद्र सिंह तोमर
author img

By

Published : Feb 14, 2023, 4:23 PM IST

नरेंद्र सिंह तोमर ने किया जीत का दावा

ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे हैं. जहां एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. उसके बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बातचीत की. जहां उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बयान दिया. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 2023 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया है.

केंद्रीय मंत्री ने किया जीत का दावा: इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस द्वारा कमलनाथ को सीएम के रूप में लॉन्च करने को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किस को सीएम का उम्मीदवार करती है, यह उनका आंतरिक मामला है, लेकिन कांग्रेस का चेहरा कोई भी हो मध्यप्रदेश में जीतेगी सिर्फ बीजेपी ही, क्योंकि कांग्रेस खुद आंतरिक कलह से गुजर रही है.

बीजेपी कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं, जो जब चाहे तब टिकट जारी कर दे: नरेंद्र सिंह तोमर

सिंधिया भी कार्यक्रम में होंगे शामिल: गौरतलब है कि आज एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर पहुंचे हैं. जहां पर ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में पहुंचकर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान उन्होंने ग्वालियर आगमन पर कहा कि ग्वालियर आना कोई बड़ी बात नहीं है, यह अपना घर है. जिले में कुछ जरूरी निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करना है, इसलिए यहां आना हुआ. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होने वाले हैं. वह भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और उसके बाद दोनों नेता शाम के वक्त दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Kamalnath Visit Umaria: उमरिया पहुंचे कमलनाथ, शिवराज सरकार पर जमकर बरसे

इस साल होने हैं चुनाव: बता दें साल 2023 के आखिर में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी एड़ी चोटी की जोर आजमाइश कर रही है. वहीं चुनावी साल में पार्टियों के बीच चुनावी जंग भी जारी है. वहीं अब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है.

नरेंद्र सिंह तोमर ने किया जीत का दावा

ग्वालियर। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर ग्वालियर पहुंचे हैं. जहां एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया. उसके बाद केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया से बातचीत की. जहां उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बयान दिया. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने 2023 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी की बड़ी जीत का दावा किया है.

केंद्रीय मंत्री ने किया जीत का दावा: इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस द्वारा कमलनाथ को सीएम के रूप में लॉन्च करने को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किस को सीएम का उम्मीदवार करती है, यह उनका आंतरिक मामला है, लेकिन कांग्रेस का चेहरा कोई भी हो मध्यप्रदेश में जीतेगी सिर्फ बीजेपी ही, क्योंकि कांग्रेस खुद आंतरिक कलह से गुजर रही है.

बीजेपी कोई प्राइवेट लिमिटेड कंपनी नहीं, जो जब चाहे तब टिकट जारी कर दे: नरेंद्र सिंह तोमर

सिंधिया भी कार्यक्रम में होंगे शामिल: गौरतलब है कि आज एक दिवसीय दौरे पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर पहुंचे हैं. जहां पर ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में पहुंचकर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान उन्होंने ग्वालियर आगमन पर कहा कि ग्वालियर आना कोई बड़ी बात नहीं है, यह अपना घर है. जिले में कुछ जरूरी निर्माण कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करना है, इसलिए यहां आना हुआ. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शामिल होने वाले हैं. वह भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे और उसके बाद दोनों नेता शाम के वक्त दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Kamalnath Visit Umaria: उमरिया पहुंचे कमलनाथ, शिवराज सरकार पर जमकर बरसे

इस साल होने हैं चुनाव: बता दें साल 2023 के आखिर में मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. जिसको लेकर प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी एड़ी चोटी की जोर आजमाइश कर रही है. वहीं चुनावी साल में पार्टियों के बीच चुनावी जंग भी जारी है. वहीं अब केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का दावा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.