ग्वालियर। ग्वालियर की सबसे हॉट सीट मानी जाने वाली ग्वालियर विधानसभा में एक बार फिर कांग्रेस ने सुनील शर्मा को ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के सामने उतारा है. टिकट मिलने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा का कहना है कि 'ग्वालियर विधानसभा की जनता मेरी भगवान उनका आशीर्वाद मुझे मिला है. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद मुझे मिला है. उन्होंने कहा कि यह चुनाव भरोसा जनता बनाम धोखेबाजों के बीच है.
जनता बनाम भाजपा के बीच चुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा का कहना है कि "ऊर्जा मंत्री ने जो जनता के साथ छल कपट किया है. जनता के साथ धोखा किया है. जनता ने जनादेश कांग्रेस पार्टी को दिया था, उस जनादेश को छल कपट के साथ धोखा दिया गया है, तो यह जनता चुनाव लड़ेगी, मैं तो केवल प्रतीक मात्र हूं. जनता चुनाव लड़ेगी और कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता चुनाव लड़ेगा. उन्होंने कहा कि आज भी गरीब के कनेक्शन जा रहे हैं, लेकिन नाटक नौटंकी अब नहीं चलेगी. जनता इस छल कपट को बर्दाश्त नहीं करेगी और यह चुनाव जनता बनाम भाजपा के बीच है.
ऊर्जा मंत्री नहीं किए कोई विकास कार्य: कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा गरीब का कनेक्शन कट रहा है. दिन व दिन महंगाई बढ़ रही है. बीजेपी के शासन काल में शराब और स्मैक गली-गली बिक रही है. युवा अंधकार में है. युवाओं को रोजगार नहीं है. महंगाई चरम सीमा पर है. राशन की दुकान पर कंकड़ युक्त राशन मिलता है. गर्मी में ज्वार सड़ा हुआ मिला है और बाजरा सड़ा हुआ मिल रहा है तो कौन से विकास की बात ऊर्जा मंत्री कर रहे हैं.
प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जनता को ठगा: उन्होंने कहा कि अब चुनाव के दौरान उनके द्वारा लीपापोती की जा रही है, लेकिन आप अभी चले जाओ जनता समझ रही है, यह चुनाव की सिर्फ नाटक नौटंकी है. जनादेश का अपमान करने वालों को जनता सबक सिखाएगी. इस बार चुनाव जनता लड़ेगी और कांग्रेस पार्टी को प्रचंड बहुमत से जिताएगी. कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा का कहना है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर जनता ने लोगों को ठगा है. इसलिए अबकी बार ऐसे नेता को जनता कभी माफ नहीं करने वाली है.
ग्वालियर से सुनील शर्मा और प्रद्युम्न सिंह तोमर आमने-सामने: गौरतलब है कि कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा ग्वालियर विधानसभा के सक्रिय नेता हैं. पिछले 2020 के उपचुनाव में वह प्रद्युम्न सिंह तोमर से हार गए थे. उसके बाद भी वह लगातार जनता के बीच में संपर्क बनाए हुए हैं. यही कारण है कि अबकी बार कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बीच कड़ी टक्कर मानी जा रही है, लेकिन दूसरी ओर ग्वालियर विधानसभा में टिकट की आस लगाये बैठे कई कांग्रेसी नेताओं की बगावत मुसीबत बन सकती है.