ग्वालियर। मध्यप्रदेश के मुरैना में गुरुवार की दोपहर अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने के कारण भीषण हादसा हो गया था. इस हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं करीब 7 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका उपचार जारी है. थाने के नजदीक ही ये अवैध पटाखा फैक्ट्री संचालित हो रही थी. वहीं इस मामले को लेकर शुक्रवार को जिले के प्रभारी मंत्री भारत सिंह कुशवाह मौके पर पहुंचे और मृतकों के परिजनों से बातचीत की. मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने इस दौरान ईटीवी भारत से भी बात की, जहां उन्होंने इस घटना को बेहद दर्दनाक बताया है. साथ ही उन्होंने कहा की जो भी दोषी होगा वो बख्शा नहीं जाएगा. (morena blast) (morena firecracker factory explosion)
अवैध फैक्ट्री पर हो कार्रवाई: ईटीवी भारत से बात करते हुए मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि, यह घटना काफी दुखद है. इस घटना को लेकर तत्काल सरकार की तरफ से एक्शन लिया गया है, जिसमें एसआई सहित 4 अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है. वहीं बामोर थाना प्रभारी और एसडीओपी की विभागीय जांच के आदेश जारी कर दिए हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दे दिए गए हैं कि जिले में अगर ऐसी अवैध फैक्ट्री संचालित हो रही है तो तत्काल उन पर कार्रवाई करें. (minister bharat singh kushwaha in morena)
Morena Blast case: विस्फोट के बाद गृहमंत्री का एक्शन, SI समेत चार निलंबित, विभागीय जांच के आदेश
अवैध पटाखों की कार्रवाई पर सरकार का एक्शन: मुरैना जिले के बामोर इलाका हमेशा से अवैध कामों के लिए जाना जाता है. यहां सबसे ज्यादा अवैध पटाखों की फैक्ट्री संचालित होती है. मंत्री भारत सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी को निर्देश जारी करते हुए कहा कि बामोर इलाके में कड़ी चेकिंग की जाए और जिन घरों के अंदर अवैध पटाखा फैक्ट्री चल रहा हो उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, चंबल अंचल में अवैध पटाखों को लेकर शिवराज सरकार पूरी तरह से सख्त है. इससे पहले गुरुवार को प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भी एमपी में अवैध पटाखों की कार्रवाई को लेकर निर्देश जारी कर दिए हैं. (morena firecracker factory explosion)