ग्वालियर। डबरा थाना क्षेत्र में 12 से अधिक गोवंशों की मौत हो गई है. समूदन गांव के मिडिल स्कूल के कैंपस में 12 से अधिक मृत गाय मिली हैं. ग्रामीणों की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उस कमरे से बदबू आ रही थी, जिसमें मृत गाएं पड़ी थीं. गौसेवकों ने मामले में जांच के साथ उचित कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि स्कूल के एक कमरे में मृत गोवंशों को जेसीबी से दफनाया जा रहा था.
स्कूल शिक्षकों से भी पूछताछ करेगी पुलिस
मौके पर पहुंचे डबरा एसडीएम राघवेंद्र पांडेय ने बताया कि जिस जेसीबी से गायों को दफनाने की कोशिश की जा रही थी, उसकी पहचान कर ली गई है. साथ ही उन लोगों की पहचान कर ली गई है, जिन्हेंने इस काम को अंजाम दिया है. पुलिस स्कूल के शिक्षकों से इस मामले में पूछताछ करेगी कि आखिर क्यों दिन में इस बात की सूचना नहीं दी गई.
एक हफ्ते से कमरे में बंद थीं 12 से ज्यादा गाय
जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले स्कूल के एक कमरे में एक दर्जन से अधिक गायों को बंद करके रखा गया था. जब गायों की मौत हो गई, तो कुछ लोग उन्हें स्कूल कैंपस में दफनाने के लिए जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे. ये खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी को जब्त कर चालक को पकड़कर पूछताछ की गई है, जबकि मृत गायों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.
गौसेवकों ने किया चक्काजाम
जब गौ सेवकों को इस बात की जानकारी लगी, तो उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग के साथ चक्काजाम कर दिया. प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद भी गौ सेवकों ने जाम हटाया. इस दौरान देर रात तक चक्काजाम की स्थिति बनी रही. इस मामले में पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि एक हफ्ते के दौरान स्कूल संचालित होता रहा, शिक्षक आते रहे जाते रहे, लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी. इसलिए पुलिस इस पूरे मामले में शिक्षकों पर भी कार्रवाई भी करेगी.