ETV Bharat / state

स्कूल कैंपस में दफनाए जा रहे थे 12 से अधिक गोवंशों के शव, खुलासा होने पर मचा बवाल - डबरा थाना क्षेत्र

डबरा थाना क्षेत्र के समूदन गांव के मिडिल स्कूल में 12 से अधिक मृत गोवंशों को दफनाया जा रहा था. सूचना के बाद गौसेवकों ने कार्रवाई की मांग की है. मामले में जेसीबी जब्त कर उसके चालक को भी गिरफ्तार किया गया है.

12 से अधिक गोवंशों के शव
author img

By

Published : Oct 17, 2019, 10:21 AM IST

Updated : Oct 17, 2019, 11:35 AM IST

ग्वालियर। डबरा थाना क्षेत्र में 12 से अधिक गोवंशों की मौत हो गई है. समूदन गांव के मिडिल स्कूल के कैंपस में 12 से अधिक मृत गाय मिली हैं. ग्रामीणों की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उस कमरे से बदबू आ रही थी, जिसमें मृत गाएं पड़ी थीं. गौसेवकों ने मामले में जांच के साथ उचित कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि स्कूल के एक कमरे में मृत गोवंशों को जेसीबी से दफनाया जा रहा था.

12 से अधिक गौवंश की मौत

स्कूल शिक्षकों से भी पूछताछ करेगी पुलिस

मौके पर पहुंचे डबरा एसडीएम राघवेंद्र पांडेय ने बताया कि जिस जेसीबी से गायों को दफनाने की कोशिश की जा रही थी, उसकी पहचान कर ली गई है. साथ ही उन लोगों की पहचान कर ली गई है, जिन्हेंने इस काम को अंजाम दिया है. पुलिस स्कूल के शिक्षकों से इस मामले में पूछताछ करेगी कि आखिर क्यों दिन में इस बात की सूचना नहीं दी गई.

एक हफ्ते से कमरे में बंद थीं 12 से ज्यादा गाय

जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले स्कूल के एक कमरे में एक दर्जन से अधिक गायों को बंद करके रखा गया था. जब गायों की मौत हो गई, तो कुछ लोग उन्हें स्कूल कैंपस में दफनाने के लिए जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे. ये खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी को जब्त कर चालक को पकड़कर पूछताछ की गई है, जबकि मृत गायों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

गौसेवकों ने किया चक्काजाम

जब गौ सेवकों को इस बात की जानकारी लगी, तो उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग के साथ चक्काजाम कर दिया. प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद भी गौ सेवकों ने जाम हटाया. इस दौरान देर रात तक चक्काजाम की स्थिति बनी रही. इस मामले में पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि एक हफ्ते के दौरान स्कूल संचालित होता रहा, शिक्षक आते रहे जाते रहे, लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी. इसलिए पुलिस इस पूरे मामले में शिक्षकों पर भी कार्रवाई भी करेगी.

ग्वालियर। डबरा थाना क्षेत्र में 12 से अधिक गोवंशों की मौत हो गई है. समूदन गांव के मिडिल स्कूल के कैंपस में 12 से अधिक मृत गाय मिली हैं. ग्रामीणों की सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो उस कमरे से बदबू आ रही थी, जिसमें मृत गाएं पड़ी थीं. गौसेवकों ने मामले में जांच के साथ उचित कार्रवाई की मांग की है. बताया जा रहा है कि स्कूल के एक कमरे में मृत गोवंशों को जेसीबी से दफनाया जा रहा था.

12 से अधिक गौवंश की मौत

स्कूल शिक्षकों से भी पूछताछ करेगी पुलिस

मौके पर पहुंचे डबरा एसडीएम राघवेंद्र पांडेय ने बताया कि जिस जेसीबी से गायों को दफनाने की कोशिश की जा रही थी, उसकी पहचान कर ली गई है. साथ ही उन लोगों की पहचान कर ली गई है, जिन्हेंने इस काम को अंजाम दिया है. पुलिस स्कूल के शिक्षकों से इस मामले में पूछताछ करेगी कि आखिर क्यों दिन में इस बात की सूचना नहीं दी गई.

एक हफ्ते से कमरे में बंद थीं 12 से ज्यादा गाय

जानकारी के अनुसार कुछ दिनों पहले स्कूल के एक कमरे में एक दर्जन से अधिक गायों को बंद करके रखा गया था. जब गायों की मौत हो गई, तो कुछ लोग उन्हें स्कूल कैंपस में दफनाने के लिए जेसीबी लेकर मौके पर पहुंचे. ये खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी को जब्त कर चालक को पकड़कर पूछताछ की गई है, जबकि मृत गायों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है.

गौसेवकों ने किया चक्काजाम

जब गौ सेवकों को इस बात की जानकारी लगी, तो उन्होंने आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग के साथ चक्काजाम कर दिया. प्रशासन की कड़ी मशक्कत के बाद भी गौ सेवकों ने जाम हटाया. इस दौरान देर रात तक चक्काजाम की स्थिति बनी रही. इस मामले में पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि एक हफ्ते के दौरान स्कूल संचालित होता रहा, शिक्षक आते रहे जाते रहे, लेकिन किसी ने पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी. इसलिए पुलिस इस पूरे मामले में शिक्षकों पर भी कार्रवाई भी करेगी.

Intro:डबरा थाना अंतर्गत ग्राम समूदन के मिडिल स्कूल के एक कमरे में दस से ज्यादा गायों को बंद कर मारने का मामला सामने आया है जानकारी के मुताबिक पिछले छह सात दिनों से गायों को एक कमरे में भूखे प्यासे रखकर मरने के लिए छोड़ दिया गया था जब गायों के प्राण पखेरू उड़ गए तो गाँव वालों ने तत्काल जेसीबी मँगवा कर उन्हें दफनाने की कोशिश की,लेकिन प्रशासन को खबर मिलने पर एसडीएम और थाना प्रभारी ने पहुँच कर जेसीबी को जब्त कर ड्राइवर से पूछताछ शुरू कर दी है!
Body:एंकर-:डबरा थाना अंतर्गत ग्राम समूदन के मिडिल स्कूल के एक कमरे में दस से ज्यादा गायों को बंद कर मारने का मामला सामने आया है जानकारी के मुताबिक पिछले छह सात दिनों से गायों को एक कमरे में भूखे प्यासे रखकर मरने के लिए छोड़ दिया गया था जब गायों के प्राण पखेरू उड़ गए तो गाँव वालों ने तत्काल जेसीबी मँगवा कर उन्हें दफनाने की कोशिश की,लेकिन प्रशासन को खबर मिलने पर एसडीएम और थाना प्रभारी ने पहुँच कर जेसीबी को जब्त कर ड्राइवर से पूछताछ शुरू कर दी है!

ग्राम पंचायत समूदन के मिडिल स्कूल के प्रांगण में सुबह से ही जेसीबी द्वारा खुदाई चल रही थी कुछ लोगों के जानकारी लेने पर पता चला कि यहाँ मरी हुई गायों को दफनाया जा रहा है जो किन्हीं अज्ञात व्यक्तियों द्वारा स्कूल के ही एक कमरे में पिछले छह सात दिनों से कमरे में बंद थीं मीडिया को जानकारी लगने के बाद मौके पर कुछ मीडिया कर्मियों के पहुँचने पर जेसीबी चालक भाग गया लेकिन पुलिस को खबर करने के बाद जेसीबी चालक को पकड़ लिया गया और जेसीबी जब्त की गई वहीं गौ सेवकों को पता लगने के बाद उन्होंने मौके पर आकर चक्का जाम कर दिया प्रशासन की काफी मशक्कत के बाद भी गौ सेवक सड़क से हटने को तैयार नहीं हुए देर रात तक चक्का जाम की स्थिति बनी रही काफी हंगामा होने और गौ सेवकों के गाय के हत्यारों पर कार्रवाई करने की माँग करने पर जेसीबी चालक और अज्ञात आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की ,सबसे बड़ी गौर करने वाली बात यह है कि छह सात दिन तक स्कूल लगता रहा स्कूल में छात्र छात्राएँ और उन्हें पढ़ाने आने वाले शिक्षक भी रोज आते रहे लेकिन किसी ने भी स्कूल के ही एक कमरे में उन तड़पती गायों की तरफ ध्यान नहीं दिया एसडीएम ने इस मामले में स्कूल के हैड मास्टर और शिक्षकों पर भी कार्रवाई करने की बात कही है,
वहीं एसडीएम राघवेंद्र पांडेय के मुताबिक फिलहाल गायों के शवों को गड्ढे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया जाएगा और मामले की जाँच करने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी,


बाईट-: चिंटू तोमर (गौ सेवक)
बाईट-: स्कूली छात्र
बाईट-: राघवेंद्र पांडेय (एसडीएम डबरा, ग्वालियर)
बाईट-: उमेश तोमर (एसडीओपी डबरा ग्वालियर)Conclusion:
एसडीएम राघवेंद्र पांडेय के मुताबिक फिलहाल गायों के शवों को गड्ढे से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया जाएगा और मामले की जाँच करने के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएग किंतु सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि गाय को माता मानने वाले हम लोग क्या इतने अधिक संवेदनहीनता कीमत पराकाष्ठा को पार कर चुके हैं कि गायों को तड़पने के लिए एक कमरे में छोड़कर उन्हें भूखे प्यासे मरने पर मजबूर कर दें !)
Last Updated : Oct 17, 2019, 11:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.