ग्वालियर। जिले में ठगी करने का एक नया मामला देखने में सामने आया है. जहां एक युवक के पास ना ठग का कोई कॉल आया ना ही मैसेज और ना ही युवक ने किसी से अपनी पर्सनल डिटेल शेयर की. इसके बावजूद उसके खाते से पैसे उड़ गए. ठगी के शिकार हुए युवक ने थाने पहुंचकर इसकी शिकायत सायबर सेल पुलिस से की है. पुलिस ने युवक की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
- लाखों की ठगी
ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र इलाके में रहने वाले दिनेश सिंह मूल रूप से भिंड के रहने वाले हैं. दिनेश ग्वालियर में रह कर एक निजी कंपनी में काम करता है. उसका अकाउंट स्टेट बैंक ऑफ इंडिया है. युवक दिनेश सिंह गुरुवार को बैंक से कैश निकालने पहुंचा तो पता लगा कि उनके खाते से 1 लाख 20 हजार रुपए निकल चुके हैं. युवक ने बैंक से पता किया तो बैंक वालों ने बताया कि ATM से कैश निकाला गया है. जिसके बाद अन्य खातों में वो पैसे ट्रांसफर किया गया. इसके बाद युवक दिनेश को समझ में आ गया कि उसके साथ ठगी हुई, वहीं युवक दिनेश सिंह ने पहले अपना खाता ब्लॉक कराया, फिर बैंक स्टेटमेंट लेकर वह शुक्रवार को साइबर सेल पुलिस के पास जा पहुंचा और उसने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत की है.
ई-बाइक एजेंसी के नाम पर धोखाधड़ी, वेबसाइट बनाकर एक लाख ठगे
- एटीएम क्लोन की आशंका
वहीं पुलिस ने युवक की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सायबर सेल के अफसरों का मानना है कि दिनेश सिंह के ATM कार्ड का ठगों ने क्लोन बनाया होगा.देखना यह होगा कि आखिरी बार युवक दिनेश सिंह ने अपने ATM का कौन से ATM बूथ पर उपयोग किया था. वहीं ATM क्लोनिंग के साथ-साथ प्रिंट कॉपी कर ठगी की वारदात की भी आशंका जताई है, लेकिन एटीएम क्लोनिंग से ठगी की संभावना ज्यादा है.