ग्वालियर। कांग्रेस नेत्री से छेड़छाड़ का एक मामला सामने आया है. आरोपी युवक एनएसयूआई का कार्यकर्ता बताया जा रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
इंदरगंज थाना क्षेत्र निवासी एक 40 वर्षीय वरिष्ठ कांग्रेसी नेत्री ने शिकायत दर्ज कराई कि एनएसयूआई कार्यकर्ता अंकित चौहान उसे फोन कर अश्लील बातें करता है. उसे कई बार समझाने के बाद भी वो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. परेशान महिला ने इंदरगंज थाने में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.