ग्वालियर। ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थक माने जाने वाले पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल की कार पर पथराव का मामला सामने आया है. पथराव में गोयल के चेहरे और पैर में आई चोटें आई हैं. उनकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गई है. उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है. सिंधिया समर्थक मुन्नालाल के साथ ये घटना सिरौल थाना के बाहर हुई है.
बता दें कुछ लोगों ने घर में घुसरकर पारस जौहरी की हत्या कर दी थी. पारस भीम आर्मी का कार्यकर्ता था. युवक की हत्या को लेकर दलित संगठन आक्रोशित है. जिसके चतले वे सुबह सिरौली थाने का घेराव करने पहुंचे. इसी दौरान पूर्व विधायक पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच गए, तो भीड़ ने उन पर पथराव कर दिया. जिसके चलते उन्हें हल्की चोटें आ गईं. मुन्नालाल गोयल को कल्याण मेमोरियल हॉस्पिटल में ड्रेसिंग के घर भेज दिया गया. वहीं इस घटना के पीछे गोयल समर्थकों ने बसपा और कांग्रेस का हाथ होने का आरोप लगाया है.