ग्वालियर। कोरोना महामारी के इस दौर में जब मरीजों के परिजनों को कुछ लोग इंजेक्शन और दूसरे मेडिकल उपकरणों के जरिए ठगने का काम कर रहे हैं, तो वहीं ऐसे माहौल में प्रतिष्ठित माधव इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस यानी एमआईटीएस के पूर्व छात्र कोरोना से पीड़ित मरीजों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं.
शनिवार को सन् 1990 बैच के छात्रों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा और नोडल अधिकारी डॉक्टर बिंदु सिंघल को करीब सवा लाख रुपए का मेडिकल उपकरण, दवाएं और अन्य सामान भेंट किया, ताकि जरूरतमंद और अस्पताल में भर्ती मरीजों की मदद की जा सकें. इसमें ग्लूकोमीटर, नेबुलाइजर पल्स, ऑक्सीमीटर, इंजेक्शन सहित कई तरह की दवाईयां शामिल हैं.
रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी, तीन आरोपी गिरफ्तार
दरअसल, एमआईटीएस के पास आउट छात्रों ने महामारी के इस दौर में जब लोगों को ऑक्सीजन, दवाएं और दूसरे मेडिकल उपकरणों से जूझते हुए देखा, तो उन्होंने आपस में तय किया कि ऐसे लोगों की मदद की जाए. इसके लिए उन्होंने करीब दो लाख रुपए से ज्यादा की धनराशि एकत्रित की. उससे फिलहाल सवा लाख रुपए की सामग्री खरीद कर CMHO के सुपुर्द कर दी गई हैं. इन पूर्व छात्रों का कहना है कि वह आगे भी अपने साथियों की मदद से स्वास्थ्य विभाग को मदद करते रहेंगे.
CMHO ने क्या कहा ?
खास बात यह है कि एमआईटीएस के पूर्व छात्रों ने जो उपकरण या मेडिकल से जुड़ी सामग्री भेंट की हैं, वह बेहद अच्छी क्वालिटी की हैं. CMHO डॉ. मनीष शर्मा ने छात्रों की इस पहल पर उन्हें साधुवाद दिया है. उनका कहना है कि वह तहे दिल से एमआईटीएस के इन पूर्व छात्रों का शुक्रिया अदा करते हैं, क्योंकि जिस क्वालिटी का यह सामान छात्रों ने दिया हैं, वह बेहद लाभदायक हैं.