ETV Bharat / state

दो दिन से लापता व्यापारी की मिली लाश, सीसीटीवी की मदद से लगा सुराग

author img

By

Published : Jul 21, 2019, 10:07 PM IST

ग्वालियर में पिछले दो दिन से लापता कारोबारी विनोद मलालिया की लाश तिघरा बांध में मिली है , पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

मृतक विनोद मलालिया

ग्वालियर। शहर के जनक गंज इलाके से शुक्रवार की दोपहर से लापता हुए कारोबारी की लाश आखिरकार तिघरा बांध में रविवार को मिल गई. शनिवार रात कारोबारी की बाइक, चप्पल और साफी तिघरा डेम के किनारे मिली थी तभी से पुलिस को व्यापारी द्वारा आत्महत्या किये जाने की आशंका थी, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


जनक गंज थाना क्षेत्र के जीवाजी गंज में बुक बाइंडिंग और प्रिंटिंग प्रेस का काम करने वाला कारोबारी विनोद मलालिया शुक्रवार की दोपहर खाना खाने के बाद अपने कारखाने जाने की कहकर निकले थे. कारखाने पहुंचने के बाद अपने स्टाफ को बिजनेस के सिलसिले में किसी से मिलने की कह कर निकल गए, इसके बाद से उनका कुछ भी पता नहीं चल रहा था

लापता व्यापारी की लाश तिघरा डेम में मिली

.
शनिवार को जब परिजन विनोद मलालिया की गुमशुदगी की शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे. पुलिस की जांच में मृतक को तिघरा के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में मोबाइल पर किसी से बात करते देखा गया था. शनिवार रात जब परिजनों में पुलिस के साथ तिघरा बांध के किनारे खोजबीन शुरू की तो विनोद की बाइक, सिर पर बांधने वाली साफी और चप्पल बांध के किनारे मिली. रात का समय होने के कारण उन्हें बांध में नहीं खोजा जा सका.


रविवार सुबह पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बांध में विनोद की तलाश शुरू की तो विनोद की लाश चट्टानों के बीच में फंसी मिली. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मृतक के परिजनों को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि मृतक यदि आत्महत्या की है तो किन कारणों से उसने ये कदम उठाया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

ग्वालियर। शहर के जनक गंज इलाके से शुक्रवार की दोपहर से लापता हुए कारोबारी की लाश आखिरकार तिघरा बांध में रविवार को मिल गई. शनिवार रात कारोबारी की बाइक, चप्पल और साफी तिघरा डेम के किनारे मिली थी तभी से पुलिस को व्यापारी द्वारा आत्महत्या किये जाने की आशंका थी, फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.


जनक गंज थाना क्षेत्र के जीवाजी गंज में बुक बाइंडिंग और प्रिंटिंग प्रेस का काम करने वाला कारोबारी विनोद मलालिया शुक्रवार की दोपहर खाना खाने के बाद अपने कारखाने जाने की कहकर निकले थे. कारखाने पहुंचने के बाद अपने स्टाफ को बिजनेस के सिलसिले में किसी से मिलने की कह कर निकल गए, इसके बाद से उनका कुछ भी पता नहीं चल रहा था

लापता व्यापारी की लाश तिघरा डेम में मिली

.
शनिवार को जब परिजन विनोद मलालिया की गुमशुदगी की शिकायत लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे. पुलिस की जांच में मृतक को तिघरा के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में मोबाइल पर किसी से बात करते देखा गया था. शनिवार रात जब परिजनों में पुलिस के साथ तिघरा बांध के किनारे खोजबीन शुरू की तो विनोद की बाइक, सिर पर बांधने वाली साफी और चप्पल बांध के किनारे मिली. रात का समय होने के कारण उन्हें बांध में नहीं खोजा जा सका.


रविवार सुबह पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बांध में विनोद की तलाश शुरू की तो विनोद की लाश चट्टानों के बीच में फंसी मिली. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल मृतक के परिजनों को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि मृतक यदि आत्महत्या की है तो किन कारणों से उसने ये कदम उठाया. पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है.

Intro:ग्वालियर
शहर के जनक गंज इलाके से शुक्रवार की दोपहर से लापता हुए कारोबारी की लाश आखिरकार शहर की लाइफलाइन कहे जाने वाले तिघरा बांध में रविवार को मिल गई ।कारोबारी की बाइक चप्पल और साफी तिघरा डेम के किनारे शनिवार को मिली थी तभी से पुलिस को आशंका थी कि व्यापारी ने बांध में कूदकर कहीं आत्महत्या नहीं कर ली हो।


Body:दरअसल जनक गंज थाना क्षेत्र के जीवाजी गंज में बुक बाइंडिंग और प्रिंटिंग प्रेस का काम करने वाला कारोबारी विनोद मलालिया शुक्रवार की दोपहर खाना खाने के बाद अपने कारखाने जाने की कहकर निकले थे। कारखाने में अभी अपने स्टाफ को बिजनेस के सिलसिले में किसी से मिलने की कह कर निकल गए इसके बाद से उनका कुछ भी पता नहीं चल रहा था। शनिवार को जब परिजन विनोद मलालिया की गुमशुदगी को लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे तब वो तिघरा के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में मोबाइल पर किसी से बात करते हुए नजर आए जब परिजनों में पुलिस के साथ तिघरा बांध के किनारे उनकी खोजबीन शुरू की तो एक किनारे विनोद की बाइक सिर पर बांधने वाली साफी और चप्पल दिखाई दिए। चूंकि रात का समय हो चुका था इसलिए उन्हें रात में बांध में नहीं खोजा जा सका।


Conclusion:रविवार सुबह पुलिस ने गोताखोरों की मदद से बांध में विनोद की तलाश शुरू की तो काफी दूर विनोद की लाश चट्टानों के बीच में फंसी मिली। उसे किनारे पर लाया गया और जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम भिजवाया गया। परिजनों को यही समझ में नहीं आ रहा है कि विनोद को घर बिजनेस और दूसरी कोई समस्या नहीं थी तो उन्होंने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक विनोद के दो बेटे हैं एक इंदौर में पढ़ाई कर रहा है जबकि दूसरा बेटा ग्वालियर में ही रहता है ।बाइट राकेश कुमार... विनोद के नजदीकी
बाइट वीरेंद्र शर्मा... थाना तिघरा ग्वालियर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.