ग्वालियर। जिले के हस्तिनापुर थाना इलाके में 24 घंटे में दूसरी बड़ी वारदात सामने आई है. बीती रात हस्तिनापुर गांव के जंगलों में मंदिर पर एक पुजारी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी गई. वहीं हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची और हत्या की जांच में जुटी हुई है.
संदिग्ध हालत में मिला पत्रकार का शव
दरअसल बीती रात हस्तिनापुर गांव के जंगलों में एक मंदिर पर रहने वाली पुजारी की अज्ञात बदमाशों ने कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी. वहीं हत्यारे मौके से फरार हो गए. घटना का पता सुबह उस समय लगा जब गांव के लोग मंदिर पर पूजा करने के लिए पहुंचे थे. उस समय मंदिर के पुजारी जानकीदास का शव रजाई में पड़ा मिला. उसके बाद गांव वालों ने हत्या की सूचना पुलिस को दी.
पति ने कुल्हाड़ी मारकर की पत्नी की हत्या, तलाश में जुटी पुलिस
कुल्हाड़ी से मारकर हत्या
अज्ञात आरोपियों ने पुजारी को कुल्हाड़ी से मारा है. हत्या करने वाले इन बदमाशों ने पुजारी के सिर और चेहरे पर कई बार किए. जिस कारण उनकी मौत हो गई है. पुजारी की उम्र 85 वर्ष बताई जा रही है और वह लंबे समय से मंदिर में पुजारी का काम करते थे. वहीं पुलिस के अनुसार मृतक पुजारी जानकीदास के नाम पर गांव में ही 10 से 12 बीघा जमीन है. पुजारी की शादी न होने के कारण इस जमीन का कोई वारिस नहीं है. इस कारण अंदाजा लगाया जा रहा है कि मृतक पुजारी की हत्या का कारण जमीन हो सकती है. फिलहाल पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.