ग्वालियर। शहर के दो मल्टी स्टोर्स में बिल काउंटर पर सेल्समैन को चकमा देकर सामान गायब करने का मामला सामने आया है. पहला मामला माधवगंज इलाके का है वहीं दूसरा मामला यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके का है. मामले की शिकायत के बाद फिलहाल पुलिस ने दोनों ही मामलों में CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.
पहला मामला-
पहला मामला माधवगंज इलाके के सिकंदर कंपू का है. यहां एक दुकान में महिला को चकमा देकर घी और कई सामान लेकर रफूचक्कर हो गए. बता दें बदमाशों ने बड़े ही शातिर तरीके से वारदात को अंजाम दिया है.
दूसरा मामला-
गोविंदपुरी इलाके के फार्म फ्रेश एंड फूड नाम के मल्टीस्टोर के CCTV फुटेज में बदमाशों का एक साथी तेजी से सामान लेकर मल्टी स्टोर से निकलता दिख रहा है. बताया जा रहा है कि यहां से बदमाश 25 किलो घी चोरी कर ले गए हैं.
ये भी पढ़ें- पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी मार की हत्या, बाद में खुद भी पी लिया जहर
पुलिस ने दोनों ही मामलों की जांच शुरू कर दी है. हालांकि CCTV फुटेज में आसानी से बदमाशों के चेहरे नजर आ रहे हैं. लेकिन मास्क लगाए होने की वजह से पुलिस को थोड़ी से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.