ग्वालियर| शहर के कांच मिल इलाके में स्थित शांति निकेतन से एक माह पहले आधी रात को तीन लड़कियां गायब हो गई थीं. जिनका एक माह से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है. महिला बाल विकास विभाग और पुलिस सिर्फ कार्रवाई करने की बात कह रही है.
गायब हुई लड़कियों को शांति निकेतन में करीब दो माह पहले गुना और दतिया से लाया गया था. इन नाबालिग लड़कियों ने घर से भागकर प्रेमियों से शादी की थी, पुलिस ने इन्हें बरामद तो कर लिया था लेकिन लड़कियां घर जाने के लिए तैयार नहीं हुई. तब कोर्ट के आदेश पर इन लड़कियों को ग्वालियर के शांति निकेतन में रखा गया था.
एक जून को वहां रहने वाली अधीक्षक के पास से लड़कियों ने गेट की चाबी चुराई और किसी तरह पेड़ के सहारे से लड़कियां अंधेरे में गायब हो गईं. आश्रम के स्टाफ को सुबह इन लड़कियों के गायब होने की जानकारी मिली. महिला बाल विकास के अधिकारियों का कहना है कि लड़कियों ने भाग कर शादी की थी हो सकता है वो अपने प्रेमी के पास हो और उनको भगाने में भी प्रेमियों का हाथ हो.