ETV Bharat / state

खराब सड़कों पर तुलसी सिलावट की चेतावनी, कहा- 10 दिन में दूरस्त करें सडकें, वरना होगी कार्रवाई

author img

By

Published : Aug 26, 2021, 5:25 PM IST

बाढ़ में खराब हुई ग्वालियर की सड़कों के सुधार को लेकर प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने अधिकारियों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि यदि 10 दिन में सड़कें ठीक नहीं होती है, तो जो लोग भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Tulsi Silavat, Minister in charge
तुलसी सिलावट, प्रभारी मंत्री

ग्वालियर। बारिश से ग्वालियर की खराब सड़कें पूरी तरह उखड़ गई है. ऐसे में सवाल उठ रहे है कि कहीं ना कहीं बारिश के पहले पेच वर्क ठीक तरह से नहीं किया. जिसके कारण यह स्थिति बनी. इसको लेकर जिले प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है. यदि 10 दिन में सड़कें ठीक नहीं होती है, तो जो लोग भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

तुलसी सिलावट, प्रभारी मंत्री

नगर निगम के पास नहीं है पैसे

बारिश के चलते ग्वालियर शहर की 94 किलोमीटर की 71 सड़कें उखड़ गई है. जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इन सड़कों के सुधार के लिए ग्वालियर संभाग कमिश्नर आशीष सक्सेना ने 17 प्रमुख सड़कों को एक सप्ताह में ठीक करने के निर्देश दिए थे. लेकिन निगम के पास पैसे ना होने की वजह से अब तक सड़के ठीक होने का काम शुरू नहीं हो पाया है.

August Kranti Yatra: अधिकारियों पर बरसे कमलनाथ, बोले- बीजेपी का हुक्म न बजाएं, हमारी सरकार आई तो हिसाब-किताब हो जाएगा

धरातल में चली गई है कांग्रेस- सिलावट

इसके साथ ही पटवारी हड़ताल पर कांग्रेस के आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं है. कांग्रेस पूरी तरह धरातल पर चली गई है. टीका टिप्पणी के अलावा उनके पास कुछ नहीं बचा. बाढ़ आपदा में सरकार के मंत्री से लेकर खुद मुख्यमंत्री पर लगे हुए हैं. मैंने खुद पटवारी भाइयों से अपील की है कि बाढ़ आपदा में सर्वे के लिए मुझे उनकी आवश्यकता है. इस बाढ़ में सर्वे करने में परेशानी आ रही है.

ग्वालियर। बारिश से ग्वालियर की खराब सड़कें पूरी तरह उखड़ गई है. ऐसे में सवाल उठ रहे है कि कहीं ना कहीं बारिश के पहले पेच वर्क ठीक तरह से नहीं किया. जिसके कारण यह स्थिति बनी. इसको लेकर जिले प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा है कि उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर 10 दिन का अल्टीमेटम दिया है. यदि 10 दिन में सड़कें ठीक नहीं होती है, तो जो लोग भी दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

तुलसी सिलावट, प्रभारी मंत्री

नगर निगम के पास नहीं है पैसे

बारिश के चलते ग्वालियर शहर की 94 किलोमीटर की 71 सड़कें उखड़ गई है. जिससे आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि इन सड़कों के सुधार के लिए ग्वालियर संभाग कमिश्नर आशीष सक्सेना ने 17 प्रमुख सड़कों को एक सप्ताह में ठीक करने के निर्देश दिए थे. लेकिन निगम के पास पैसे ना होने की वजह से अब तक सड़के ठीक होने का काम शुरू नहीं हो पाया है.

August Kranti Yatra: अधिकारियों पर बरसे कमलनाथ, बोले- बीजेपी का हुक्म न बजाएं, हमारी सरकार आई तो हिसाब-किताब हो जाएगा

धरातल में चली गई है कांग्रेस- सिलावट

इसके साथ ही पटवारी हड़ताल पर कांग्रेस के आरोपों को लेकर उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास कुछ बचा नहीं है. कांग्रेस पूरी तरह धरातल पर चली गई है. टीका टिप्पणी के अलावा उनके पास कुछ नहीं बचा. बाढ़ आपदा में सरकार के मंत्री से लेकर खुद मुख्यमंत्री पर लगे हुए हैं. मैंने खुद पटवारी भाइयों से अपील की है कि बाढ़ आपदा में सर्वे के लिए मुझे उनकी आवश्यकता है. इस बाढ़ में सर्वे करने में परेशानी आ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.