ग्वालियर। पिछले दिनों ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मोती महल परिसर क्षेत्र में बने सार्वजनिक शौचालय और प्रसाधन केंद्रों में सफाई अभियान चलाया था और खुद ही दास्ताने पहनकर साफ सफाई की थी. इस पर कांग्रेस के लोगों ने चुटकी ली थी और कहा था कि प्रशासनिक पकड़ नहीं होने से कैबिनेट मंत्री को खुद साफ सफाई करना पड़ रही है. इसे लेकर अब ऊर्जा मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे सामान्य कार्रवाई बताया.
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वे सार्वजनिक क्षेत्र में हैं और लोगों के बीच रहते हैं. हम नेतागिरी में लोगों को तब ही साफ सफाई और गंदगी को दूर करने के संदेश दे सकते हैं. जब हम खुद उसके प्रति जागरूक हों. उन्होंने सिर्फ एक जागरूक नागरिक के लिहाज से सार्वजनिक प्रसाधन केंद्रों की साफ सफाई की थी. गौरतलब है कि इससे पहले भी खाद्य मंत्री रहते हुए प्रद्युमन सिंह तोमर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में नाली और नाले साफ करने की कार्रवाई कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.