ETV Bharat / state

प्रसाधन केंद्र में सफाई करने पर कांग्रेस ने कसा तंज, तो मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने दिया ये जवाब - ग्वालियर न्यूज

मंत्री प्रद्युम्न तोमर के मोती महल परिसर क्षेत्र में साफ-सफाई करने पर कांग्रेस ने निशाना साधा था. जिस पर प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने आलोचकों को आड़े हाथ लेते हुए कहा है कि साफ सफाई रखना हर नागरिक का कर्तव्य है.

Minister Pradyuman Tomar
प्रद्युमन सिंह तोमर
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 7:40 PM IST

ग्वालियर। पिछले दिनों ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मोती महल परिसर क्षेत्र में बने सार्वजनिक शौचालय और प्रसाधन केंद्रों में सफाई अभियान चलाया था और खुद ही दास्ताने पहनकर साफ सफाई की थी. इस पर कांग्रेस के लोगों ने चुटकी ली थी और कहा था कि प्रशासनिक पकड़ नहीं होने से कैबिनेट मंत्री को खुद साफ सफाई करना पड़ रही है. इसे लेकर अब ऊर्जा मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे सामान्य कार्रवाई बताया.

मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के प्रसाधन केंद्र में सफाई करने पर कांग्रेस के तंज पर मंत्री जी का जवाब

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वे सार्वजनिक क्षेत्र में हैं और लोगों के बीच रहते हैं. हम नेतागिरी में लोगों को तब ही साफ सफाई और गंदगी को दूर करने के संदेश दे सकते हैं. जब हम खुद उसके प्रति जागरूक हों. उन्होंने सिर्फ एक जागरूक नागरिक के लिहाज से सार्वजनिक प्रसाधन केंद्रों की साफ सफाई की थी. गौरतलब है कि इससे पहले भी खाद्य मंत्री रहते हुए प्रद्युमन सिंह तोमर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में नाली और नाले साफ करने की कार्रवाई कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

ग्वालियर। पिछले दिनों ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मोती महल परिसर क्षेत्र में बने सार्वजनिक शौचालय और प्रसाधन केंद्रों में सफाई अभियान चलाया था और खुद ही दास्ताने पहनकर साफ सफाई की थी. इस पर कांग्रेस के लोगों ने चुटकी ली थी और कहा था कि प्रशासनिक पकड़ नहीं होने से कैबिनेट मंत्री को खुद साफ सफाई करना पड़ रही है. इसे लेकर अब ऊर्जा मंत्री ने प्रतिक्रिया देते हुए इसे सामान्य कार्रवाई बताया.

मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के प्रसाधन केंद्र में सफाई करने पर कांग्रेस के तंज पर मंत्री जी का जवाब

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि वे सार्वजनिक क्षेत्र में हैं और लोगों के बीच रहते हैं. हम नेतागिरी में लोगों को तब ही साफ सफाई और गंदगी को दूर करने के संदेश दे सकते हैं. जब हम खुद उसके प्रति जागरूक हों. उन्होंने सिर्फ एक जागरूक नागरिक के लिहाज से सार्वजनिक प्रसाधन केंद्रों की साफ सफाई की थी. गौरतलब है कि इससे पहले भी खाद्य मंत्री रहते हुए प्रद्युमन सिंह तोमर ने अपने विधानसभा क्षेत्र के कई इलाकों में नाली और नाले साफ करने की कार्रवाई कर खूब सुर्खियां बटोरी थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.