ETV Bharat / state

मंत्री जी ने 250 रुपये का भरा चालान, बोले- मुझसे गलती हो गई

author img

By

Published : May 22, 2021, 6:20 PM IST

ग्वालियर में बिना हेलमेट स्कूटी चलाने के मामले में शनिवार को मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने खुद थाने जाकर अपना चालान कटवाया. उन्होंने कहा कि मुझसे गलती हुई है.

minister pradyuman singh tomar
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर

ग्वालियर। बिना हेलमेट के एक्टिवा चलाने पर विवादों में आए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को शनिवार को अपनी गलती का एहसास हो गया. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए हेलमेट लगाकर स्कूटी से ट्रैफिक थाने पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपना चालान कटवाया. उसके बाद ट्रैफिक अधिकारी ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मंत्री का 250 रुपये का चालान काटा.

खुद थाने पहुंचे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर.

मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि मुझसे गलती हुई
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि मैं सरकार में मंत्री हूं. उसके बाद भी मुझसे गलती होती है, तो जनता के बीच इस का मैसेज गलत जाता है. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इस गलती की प्रायश्चित के लिए अब चार शहर के नाका मुक्तिधाम में श्रमदान भी करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझसे गलती हुई है, इसका मुझे एहसास हुआ है इसलिए मैंने आज ट्रैफिक थाने में आकर खुद चालान कटवाया है.

बिना हेलमेट के चलायी थी एक्टिवा
बता दें शुक्रवार को मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बिना हेलमेट के एक्टिवा चलाते हुए नजर आए. मंत्री तोमर बिना हेलमेट के एक्टिवा चलाते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास पर पहुंचे. उसके बाद उन्होंने शहर का भ्रमण किया. साथ ही अपने पीछे एक व्यक्ति को बैठाकर उन्होंने कोरोना गाइड लाइन का भी पालन नहीं किया. यही वजह रही अनोखा अंदाज दिखाने वाले मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अबकी बार बिना हेलमेट के एक्टिवा चलाते हुए फंस गए.

बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाते नजर आए ऊर्जा मंत्री, मूकदर्शक बनी रहीं पुलिस

जब ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया तो उसके बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को अपनी गलती का एहसास हुआ. यही वजह रही कि आज खुद मंत्री तोमर ने हेलमेट लगाकर एक्टिवा से ट्रैफिक थाने पहुंचे, जहां उन्होंने 250 रुपये का चालान भी कटवाया और अपनी गलती स्वीकार की.

ग्वालियर। बिना हेलमेट के एक्टिवा चलाने पर विवादों में आए ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को शनिवार को अपनी गलती का एहसास हो गया. ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए हेलमेट लगाकर स्कूटी से ट्रैफिक थाने पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपना चालान कटवाया. उसके बाद ट्रैफिक अधिकारी ने मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मंत्री का 250 रुपये का चालान काटा.

खुद थाने पहुंचे मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर.

मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने कहा कि मुझसे गलती हुई
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि मैं सरकार में मंत्री हूं. उसके बाद भी मुझसे गलती होती है, तो जनता के बीच इस का मैसेज गलत जाता है. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर इस गलती की प्रायश्चित के लिए अब चार शहर के नाका मुक्तिधाम में श्रमदान भी करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझसे गलती हुई है, इसका मुझे एहसास हुआ है इसलिए मैंने आज ट्रैफिक थाने में आकर खुद चालान कटवाया है.

बिना हेलमेट के चलायी थी एक्टिवा
बता दें शुक्रवार को मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बिना हेलमेट के एक्टिवा चलाते हुए नजर आए. मंत्री तोमर बिना हेलमेट के एक्टिवा चलाते हुए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के आवास पर पहुंचे. उसके बाद उन्होंने शहर का भ्रमण किया. साथ ही अपने पीछे एक व्यक्ति को बैठाकर उन्होंने कोरोना गाइड लाइन का भी पालन नहीं किया. यही वजह रही अनोखा अंदाज दिखाने वाले मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अबकी बार बिना हेलमेट के एक्टिवा चलाते हुए फंस गए.

बिना हेलमेट पहने स्कूटी चलाते नजर आए ऊर्जा मंत्री, मूकदर्शक बनी रहीं पुलिस

जब ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया तो उसके बाद मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को अपनी गलती का एहसास हुआ. यही वजह रही कि आज खुद मंत्री तोमर ने हेलमेट लगाकर एक्टिवा से ट्रैफिक थाने पहुंचे, जहां उन्होंने 250 रुपये का चालान भी कटवाया और अपनी गलती स्वीकार की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.