ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री और ग्वालियर के कोविड प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हमेशा ही एक्शन मोड में नजर आते हैं. मंगलवार को फिर प्रद्युम्न सिंह तोमर शहर के गदाईपुरा कालोनी की गलियों में सेनेटाइजेशन के लिए उतर गये. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने हाथों से घरों को सेनेटाइज किया और लोगों से कोरोना कर्फ्यू का पालन करने की अपील की. इस दौरान उनके साथ नगर निगम अमला भी मौजूद रहा.
सेनेटाइजेशन करने उतरे मंत्री
इस महामारी में ग्वालियर-चंबल अंचल में प्रद्युम्न सिंह तोमर सबसे एक्टिव नेता की भूमिका निभा रहे हैं. मंत्री तोमर दिन भर सिर्फ लोगों की मदद करने में ही लगे रहते हैं. बताया जाता है कि मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर सुबह घर से निकल जाते हैं तो देर रात को ही अपने घर आते हैं. इस दौरान वो लगातार लोगों की मदद करते रहते हैं. इस दौरान वो शहर के सभी सरकारी अस्पतालों का निरीक्षण करते हैं.
ग्वालियर एसपी अमित सांघी कोरोना संक्रमित, ASP पर रहेगा जिले का प्रभार
कोरोना गाइडलाइन का पालन करें लोग
अस्पतालों को निरीक्षण के दौरान मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर लोगों से लगातार अपील करते हैं कि वो कोरोना कर्फ्यू का पालन करें. साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन करते सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें और मास्क जरूर लगाएं.