ग्वालियर। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने चिरपरिचित अंदाज के लिए जाने जाते हैं. एक बार फिर अपनी विधानसभा भृमण के दौरान मंत्री तोमर के दो वीडियो वायरल हुए हैं. जहां पहली वीडियो में उनका सहज सरल रूप दिखाई दिया, तो वहीं दूसरे वीडियो में उनका व्यवहार अधिकारियों के लिए रौद्र रूप से कम नहीं आंका जा सकता.
मंत्री ने दिखाया रौद्र रूप
हमेशा शांत और सरल रहने वाले मंत्री शुक्रवार को बहुत गुस्से में दिखाई दिये. दरअसल, ऊर्जा मंत्री तोमर को निरीक्षण के दौरान अमृत योजना के कार्यों में जब लोगों ने परेशानियां बताईं, तो वे भड़क गए. उन्होंने अधिकारियों को मौके पर ही जमकर फटकार लगा दी.
मंत्री किला गेट से सेवानगर तक के क्षेत्र में अमृत योजना के तहत किये जा रहे सीवर लाइन और पानी की लाइन को देखने पहुंचे. यहां उन्होंने बिजली और सड़क सहित अन्य समस्याओं को सुना. साथ ही अधिकारियों को इन समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए.
बुजुर्ग को परेशानी में देखकर मंत्री ने धकेला हाथठेला
मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी विधानसभा के किलागेट क्षेत्र में जब लोगों से जनसमस्याओं को जानने निकले, तो इसी दौरान सेवा नगर के पास मंत्री ने देखा कि एक बुजुर्ग हाथ ठेला को धक्का लगा रहा था. बुजुर्ग का ठेला एक इंच भी नहीं खिसक रहा था. इस पर मंत्री तोमर ने खुद बुजुर्ग से हाथ ठेला लिया और उसको धक्का देकर जाम से बहार निकाला.
मंत्री तोमर ने बुजुर्ग से बात भी की. बुजुर्ग काशीराम ने बताया कि उसकी 70 साल उम्र है, लेकिन उसे अपनी जीविका चलाने के लिए हाथ ठेला धकेलना पड़ता है. इस पर मंत्री ने तत्काल मौके पर ही अधिकारियो को निर्देश दिए की बुजुर्ग का पेंशन योजना मे नाम लिखकर उसे हर माह पेंशन दें.