ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने रविवार को लघु उद्योग भारती द्वारा आयोजित स्टाटर्अप कॉन्क्लेव-2023 का चेंबर ऑफ कॉमर्स सभागार का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने अपनी सरकार का बचाव करते हुए कहा कि "विपक्ष की गौतम अडानी मामले में जेपीसी की मांग बेबुनियाद है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण कई बार इस मांग को खारिज कर चुकी हैं, इसके बाद भी कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं होने की वजह से वह जेपीसी की मांग कर रहे हैं." बता दें कि सभी विपक्षी दल अडानी विवाद पर एकजुट हैं, वे सभी सरकार से संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की मांग कर रहे हैं.
राहुल गांधी की जगह लिया पिता का नाम: केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने राहुल गांधी पर वार करते हुए कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पूरी तरह से फ्लॉप रही है. इसी वजह से कांग्रेस जेपीसी की मांग गौतम अडानी के मामले में कर रही है. तोमर ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करने के चक्कर में उनकी जगह उनके पिता दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम ले लिया. उन्होंने कहा कि "राजीव गांधी की समझ नहीं बढ़ रही है." जबकि वह यह कहना चाहते थे कि राहुल गांधी की समझ नहीं बढ़ रही है, लेकिन उनके दिवंगत पिता का नाम बीच में उन्होंने घसीट लिया.
पढ़ें ये भी खबरें... |
राहुल नहीं बन पाए पार्टी के नेता: तोमर ने कहा कि "राहुल गांधी अपनी ही पार्टी के नेता नहीं बन सके हैं, वह देश के नेता बनने का सपना देख रहे हैं." इसी के साथ उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि "लोहा मंडी की स्थापना बड़ी उपलब्धि है, इसके लिए कई सालों पहले प्रयास शुरू किए गए थे. आज यह मंडी लोकार्पण के लिए तैयार है." गौरतलब है कि शहर के व्यापारियों को लोहिया बाजार से हटाकर उन्हें चिरवाई स्थित नई लोहा मंडी में स्थानांतरित किया जा रहा है. कृषि मंत्री ने कहा यह सभी व्यापारियों के लिए एक बड़ी सौगात है.