ETV Bharat / state

ग्वालियर: जिला प्रशासन की बैठक के दौरान बिगड़ी मंत्री इमरती देवी की तबीयत - Minister Imrati Devi is making public contact

महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी की सेहत जिला प्रशासन की बैठक के दौरान खराब हो गई, तबीयत बिगड़ते देख उन्हें तुरंत बंगले पर पहुंचाया गया.

Minister Imrati Devi
मंत्री इमरती देवी
author img

By

Published : Aug 31, 2020, 5:16 PM IST

ग्वालियर। महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी की सोमवार को जिला प्रशासन की बैठक के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई. मंत्री इमरती देवी बैठक को बीच में ही छोड़कर सीधे बंगले पर आराम करने के लिए पहुंच गईं. बताया जा रहा है कि, इमरती देवी के गले में खराश होने के साथ- साथ हाथ- पैर में दर्द की शिकायत है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि, मंत्री इमरती देवी में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. इमरती देवी अपने बंगले पर ही आराम कर रही हैं, फिलहाल वो किसी से मुलाकात नहीं कर रही हैं.

स्वास्थ खराब होने पर बैठक छोड़कर बंगले पहुंची मंत्री इमरती देवी

सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन की बैठक आयोजित की गई. जिसमें मंत्री इमरती देवी और ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के साथ-साथ कलेक्टर और तमाम अधिकारी मौजूद रहे. बैठक शुरू होने के आधे घंटे बाद मंत्री इमरती देवी की तबीयत अचानक खराब हो गई. इमरती देवी बीच में ही बैठक छोड़कर वह सीधे बंगले पर पहुंची. जहां मीडिया ने उनसे बात करना चाही, तो उन्होंने कहा कि, मेरा 3 दिन से गला खराब और हाथ पैर में दर्द है और वो सीधे आराम करने के लिए घर के अंदर चली गई.

गौरतलब है कि, इमरती देवी लगातार 15 दिनों से अपने विधानसभा क्षेत्र डबरा में जनता संपर्क करने में जुटी हुई हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि, कहीं न कहीं मंत्री इमरती देवी को कोरोना के लक्षण भी हो सकते हैं.

ग्वालियर। महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी की सोमवार को जिला प्रशासन की बैठक के दौरान अचानक तबीयत खराब हो गई. मंत्री इमरती देवी बैठक को बीच में ही छोड़कर सीधे बंगले पर आराम करने के लिए पहुंच गईं. बताया जा रहा है कि, इमरती देवी के गले में खराश होने के साथ- साथ हाथ- पैर में दर्द की शिकायत है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि, मंत्री इमरती देवी में कोरोना के लक्षण दिखाई दे रहे हैं. इमरती देवी अपने बंगले पर ही आराम कर रही हैं, फिलहाल वो किसी से मुलाकात नहीं कर रही हैं.

स्वास्थ खराब होने पर बैठक छोड़कर बंगले पहुंची मंत्री इमरती देवी

सोमवार को कलेक्ट्रेट में जिला प्रशासन की बैठक आयोजित की गई. जिसमें मंत्री इमरती देवी और ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के साथ-साथ कलेक्टर और तमाम अधिकारी मौजूद रहे. बैठक शुरू होने के आधे घंटे बाद मंत्री इमरती देवी की तबीयत अचानक खराब हो गई. इमरती देवी बीच में ही बैठक छोड़कर वह सीधे बंगले पर पहुंची. जहां मीडिया ने उनसे बात करना चाही, तो उन्होंने कहा कि, मेरा 3 दिन से गला खराब और हाथ पैर में दर्द है और वो सीधे आराम करने के लिए घर के अंदर चली गई.

गौरतलब है कि, इमरती देवी लगातार 15 दिनों से अपने विधानसभा क्षेत्र डबरा में जनता संपर्क करने में जुटी हुई हैं. ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि, कहीं न कहीं मंत्री इमरती देवी को कोरोना के लक्षण भी हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.