ग्वालियर। अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली सिंधिया की कट्टर समर्थक मंत्री इमरती देवी का नया अंदाज दिखा है. उपचुनाव की तैयारियों को लेकर मंत्री पिछोर में लोगों की समस्याएं सुनने पहुंची थी. जहां लोगों ने मंत्री को पानी की समस्या से अवगत कराया तो उन्होंने पिछोर नगर परिषद सीएमओ रामेश्वर दयाल यादव को सार्वजनिक मंच पर ही लताड़ लगा दी.
मंच पर लगाई सीएमओ को फटकार
फटकार लगाते हुए मंत्री ने सीएमओ को दो दिन के अंदर ट्रान्सफर कराने की धमकी दे डाली. मंत्री यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने सीएमओ से कहा कि तुम आज से ही अपना ट्रान्सफर हुआ समझो, अब तुम चाहे अपने सिफारसी या रिश्तेदारों के फोन भी लगवाओगे तो भी तुम्हे यहां नहीं रखेंगे, हमे ऐसा सीएमओ चाहिए जो काम करे, तुम्हारी तरह कामों लापरवाह न हो. हम तुम्हे यहां लाकर बहुत पछता रहे हैं.
मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्र में विकास न होने की वजह से कांग्रेस पार्टी छोड़ी है, जल्द ही खुद सिंधिया और मुख्यमंत्री क्षेत्र में आएंगे और तमाम विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे. उन्होंने डबरा को जिला बनाने के सवाल पर कहा कि जिस दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह डबरा विधानसभा क्षेत्र में आएंगे, उसी दिन पिछोर कस्बे को बड़ी तहसील बनाने को घोषणा की जाएगी.
भाजपा नेताओं ने किया घेराव
इधर, पिछोर नगर परिषद में बिजली-पानी की समस्या को लेकर बीजेपी नेताओं ने अपनी सरकार के खिलाफ ही मोर्चा खोल दिया है और नगर परिषद प्रशासन एवं बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पिछोर दौरे पर रहीं मंत्री का घेराव कर रास्ता रोका और उन्हें अपनी समस्या सुनाई. मंत्री ने लोगों की समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है.