ETV Bharat / state

Pradyuman Singh Tomar Fever : मंत्री व BJP प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर अचानक हुए बीमार, वायरल की पुष्टि, अस्पताल में भर्ती

ग्वालियर से विधानसभा चुनाव लड़ रहे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की जनसंपर्क के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई. उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां भर्ती कर लिया गया है. उन्हें वायरल फीवर बताया गया है.

Pradyuman Singh Tomar Fever
मंत्री व BJP प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर अचानक हुए बीमार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 11, 2023, 5:30 PM IST

ग्वालियर। हमेशा सुर्खियों में रहने वाले शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान अचानक बीमार हो गए. तबीयत खराब होते ही उनके समर्थक उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. डॉक्टर्स की टीम उनकी निगरानी करने में जुटी हुई है. इलाज कर रही डॉक्टर्स की टीम ने बताया है कि उन्हें वायरल फीवर की शिकायत है. इसके साथ ही बीपी लो होने के कारण उनकी तबियत बिगड़ गई. सारे टेस्ट कराए जा रहे हैं.

लगातार जनसंपर्क करते रहे : फिलहाल ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का इलाज जारी है. ऊर्जा मंत्री और ग्वालियर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह तोमर पिछली कई महीनो से अपनी विधानसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसंपर्क करने में जुटे हैं. उम्मीदवार घोषित होने के बाद वह लगातार दिन-रात बिना रुके लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शुक्रवार रात प्रचार करके लगभग रात 2 बजे घर लौटे. इस दौरान उनकी अचानक तबियत बिगड़ने लगी. सुबह के वक्त जब प्रचार प्रसार के लिए वह जाने लगे तो उन्हें असहजता महसूस हुई और उन्हें चक्कर आने लगे.

ये खबरें भी पढ़ें..

हजीरा अस्पताल में भर्ती : मंत्री प्रद्युम्न सिंह को वायरल की शिकायत होने के बाद अस्पताल ले जाया गया. तोमर को हजीरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने चेकअप किया तो उन्हें सर्दी, जुकाम, खांसी की शिकायत बताई गई. इसके साथ ही बीपी लो है. इसलिए उन्हें वीकनेस ज्यादा है. डॉक्टर ने बताया है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का मलेरिया और डेंगू के टेस्ट के लिए सैंपल भेज दिए गए हैं. साथ ही डॉक्टर की टीम उनकी जांच में जुटी है.

ग्वालियर। हमेशा सुर्खियों में रहने वाले शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान अचानक बीमार हो गए. तबीयत खराब होते ही उनके समर्थक उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है. डॉक्टर्स की टीम उनकी निगरानी करने में जुटी हुई है. इलाज कर रही डॉक्टर्स की टीम ने बताया है कि उन्हें वायरल फीवर की शिकायत है. इसके साथ ही बीपी लो होने के कारण उनकी तबियत बिगड़ गई. सारे टेस्ट कराए जा रहे हैं.

लगातार जनसंपर्क करते रहे : फिलहाल ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर का इलाज जारी है. ऊर्जा मंत्री और ग्वालियर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रद्युम्न सिंह तोमर पिछली कई महीनो से अपनी विधानसभा क्षेत्र में ताबड़तोड़ जनसंपर्क करने में जुटे हैं. उम्मीदवार घोषित होने के बाद वह लगातार दिन-रात बिना रुके लोगों के बीच पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर शुक्रवार रात प्रचार करके लगभग रात 2 बजे घर लौटे. इस दौरान उनकी अचानक तबियत बिगड़ने लगी. सुबह के वक्त जब प्रचार प्रसार के लिए वह जाने लगे तो उन्हें असहजता महसूस हुई और उन्हें चक्कर आने लगे.

ये खबरें भी पढ़ें..

हजीरा अस्पताल में भर्ती : मंत्री प्रद्युम्न सिंह को वायरल की शिकायत होने के बाद अस्पताल ले जाया गया. तोमर को हजीरा सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने चेकअप किया तो उन्हें सर्दी, जुकाम, खांसी की शिकायत बताई गई. इसके साथ ही बीपी लो है. इसलिए उन्हें वीकनेस ज्यादा है. डॉक्टर ने बताया है कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का मलेरिया और डेंगू के टेस्ट के लिए सैंपल भेज दिए गए हैं. साथ ही डॉक्टर की टीम उनकी जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.