ETV Bharat / state

अवैध शराब से भरी मिनी ट्रक बरामद, एक परमिट पर दो बार परिवहन की आशंका

ग्वालियर में निर्धारित समय सीमा के बाद शराब का परिवहन कर रही एक मिनी ट्रक को बरामद किया है. ये ट्रक दोपहर 1:30 बजे परमिट बनने के बाद यह वाहन रात 8 बजे डबरा रोड पर मालवा कॉलेज के पास पकड़ा गया है.

illegal liquor seized
अवैध शराब बरामद
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 1:27 PM IST

ग्वालियर। आबकारी विभाग ने डबरा रोड पर निर्धारित समय सीमा के बाद शराब का परिवहन कर रही एक मिनी ट्रक को बरामद किया है. इसमें अंग्रेजी शराब और करीब पांच लाख रुपए की दारू पकड़ी गई है. खास बात ये है कि वेयरहाउस से शराब परिवहन के लिए दोपहर 1:30 बजे तक का परमिट बना था, लेकिन गाड़ी को रात 8 बजे पकड़ा गया है.

अवैध शराब बरामद

वेयरहाउस विक्की फैक्ट्री के पास स्थित है. वहां आबकारी विभाग के एडीओ की देखरेख में परमिट की शराब को वाहनों में भेजा जाता है. जिन वाहनों में शराब को भेजा जाता है, उसमें बकायदा परमिट पर उसे जारी करने का समय और परिवहन की अवधि के बारे में स्पष्ट तौर पर उल्लेख होता है. दोपहर 1:30 बजे परमिट बनने के बाद ये वाहन रात 8 बजे डबरा रोड पर मालवा कॉलेज के पास पकड़ा गया, जबकि यही वाहन इससे पहले एक बार शराब ले जा चुका था. इसकी पूरी संभावना है.

खास बात ये है कि अवैध शराब की धरपकड़ के लिए शराब सिंडिकेट के लोग भी सक्रिय रहते हैं. ये लोग अपनी दुकानों के लिए शराब उठाने गए थे. वहां उन्होंने बाहर जा रही गाड़ी का परमिट देखा तो उसपर दोपहर का समय लिखा हुआ था. जो दतिया के पंडोखर की अंग्रेजी शराब दुकान के लिए जा रही थी, लेकिन रात में इस वाहन के जाने को लेकर स्थिति साफ नहीं होने के कारण उन्होंने इसकी सूचना आबकारी विभाग को दी. आबकारी विभाग ने वाहन को जब्त कर लिया. विभाग के ही दो अफसरों के बीच अवैध शराब के परिवहन को लेकर तलवारें खिच गईं हैं.

ग्वालियर। आबकारी विभाग ने डबरा रोड पर निर्धारित समय सीमा के बाद शराब का परिवहन कर रही एक मिनी ट्रक को बरामद किया है. इसमें अंग्रेजी शराब और करीब पांच लाख रुपए की दारू पकड़ी गई है. खास बात ये है कि वेयरहाउस से शराब परिवहन के लिए दोपहर 1:30 बजे तक का परमिट बना था, लेकिन गाड़ी को रात 8 बजे पकड़ा गया है.

अवैध शराब बरामद

वेयरहाउस विक्की फैक्ट्री के पास स्थित है. वहां आबकारी विभाग के एडीओ की देखरेख में परमिट की शराब को वाहनों में भेजा जाता है. जिन वाहनों में शराब को भेजा जाता है, उसमें बकायदा परमिट पर उसे जारी करने का समय और परिवहन की अवधि के बारे में स्पष्ट तौर पर उल्लेख होता है. दोपहर 1:30 बजे परमिट बनने के बाद ये वाहन रात 8 बजे डबरा रोड पर मालवा कॉलेज के पास पकड़ा गया, जबकि यही वाहन इससे पहले एक बार शराब ले जा चुका था. इसकी पूरी संभावना है.

खास बात ये है कि अवैध शराब की धरपकड़ के लिए शराब सिंडिकेट के लोग भी सक्रिय रहते हैं. ये लोग अपनी दुकानों के लिए शराब उठाने गए थे. वहां उन्होंने बाहर जा रही गाड़ी का परमिट देखा तो उसपर दोपहर का समय लिखा हुआ था. जो दतिया के पंडोखर की अंग्रेजी शराब दुकान के लिए जा रही थी, लेकिन रात में इस वाहन के जाने को लेकर स्थिति साफ नहीं होने के कारण उन्होंने इसकी सूचना आबकारी विभाग को दी. आबकारी विभाग ने वाहन को जब्त कर लिया. विभाग के ही दो अफसरों के बीच अवैध शराब के परिवहन को लेकर तलवारें खिच गईं हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.