ग्वालियर। सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री और सभी मुख्यमंत्रियों को सुझाव दिया है कि सिर्फ लॉकडाउन लगाने से कोरोना जैसी महामारी पर लगाम नहीं लग सकता है. इसके लिए वैज्ञानिक आधार पर कदम उठाने की जरूरत है ना कि कभी भी लॉकडाउन और कर्फ्यू जैसे कदम उठाने की. मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन का कहना है कि 14 साल से कम और 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्तियों को कड़ाई से आइसोलेशन में रखने की जरूरत है.
सुनील अग्रवाल ने बताया की 14 से 60 साल के स्वस्थ व्यक्तियों को अगर किसी कारण से कोरोना संक्रमण हो भी जाता है तो वे जल्द ही रिकवर कर सकेंगे. सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन को अपने सलाहकार समिति में प्रमुख रूप से शामिल करें जिससे उन्हें अच्छे सुझाव मिल सके और कोरोना पर विजय हासिल की जा सके. एक तरह से डॉ सुनील अग्रवाल ने ब्यूरोक्रेसी और जनप्रतिनिधियों की सोच पर सवाल खड़े किए हैं.