ग्वालियर। इस समय ग्वालियर जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. यही वजह है कि रोजाना कोरोना के 500 से अधिक नए मरीज मिल रहे हैं, इसके बावजूद शहर में प्रदेश के मंत्री और उनके समर्थक कोरोना फैलाने का काम कर रहे हैं. एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची सिंधिया समर्थक और अभी हाल में कैबिनेट दर्जा प्राप्त मंत्री बनी इमरती देवी से जब मीडिया ने सवाल किया तो उल्टे उन्होंने मीडिया पर ही कोरोना फैलाने का आरोप (media violating Corona guidelines) लगा दिया. पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि लगातार उनकी पार्टी के समर्थक कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहे हैं तो उन्होंने कहा कि जब आप लोग आ जाते हैं तो हमको खड़ा होना ही पड़ता है.
बच्चों पर कोरोना की तीसरी लहर का कहर! जानें लक्षण, बचाव और इलाज के उपाय
दर्जा प्राप्त मंत्री से जब पूछा गया कि हाल ही में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त मंत्री शैलेंद्र बरुआ का स्वागत किया गया तो उन्होंने कहा कि वह हमारे मेहमान हैं और मैंने डबरा में उनका जोरदार स्वागत किया और ग्वालियर में भी जोरदार स्वागत किया है. जब उनसे पूछा गया कि स्वागत से कोविड गाइड लाइन का उल्लंघन नहीं हो रहा है तो उन्होंने पत्रकारों पर ही आरोप लगाना शुरू कर दिया. इमरती देवी ने पत्रकारों से कहा कि आप लोग भी कोरोना गाइडलाइन का कहां पालन कर रहे हैं. इसका सीधा सा मतलब है कि बंदिशें सरकार और उसके समर्थकों पर लागू नहीं होती है.