ग्वालियर। जिले में कोरोना का खतरा बरकरार है. जहां पिछले पंद्रह दिनों में कोराना के आंकड़े में गिरावट आई थी. लेकिन उसके बाद फिर से कोरोना के आंकड़ों में तेजी आने लगी है. अंचल के सबसे बड़ी महिला एवं बाल अस्पताल कमलाराजा में कोरोना ने नगर मंडी फिर दस्तक दे दी है. अस्पताल में भर्ती प्रसूता महिलाएं सहित 10 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इससे पहले अगस्त माह में बच्चे और सितंबर महीने में 33 प्रसूता महिला संक्रमित पाई गई थी.
नए कोरोना मरीज मिलने के बाद अस्पताल के वार्ड में भर्ती बाकी महिलाओं को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही स्वास्थ्य की तरफ से वार्ड को पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया है. ग्वालियर में अब तक 12 हजार से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. वहीं 200 से अधिक मरीजों की मौत हो चुकी है. लेकिन जिला प्रशासन कोरोना को लेकर गंभीर दिखाई नहीं दे रहा है.
शहर में लोग बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं. कई जगहों पर तो थर्मल स्क्रीन भी नहीं की जा रही है. ऐसे में ग्वालियर चंबल अंचल में उपचुनाव होने हैं, और इस समय राजनीतिक दल हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठे कर कोरोना निमंत्रण दे रहे हैं.