ग्वालियर। मध्यप्रदेश सरकार के ऑपरेशन लैंड माफिया के तहत हो रही कार्रवाई ग्वालियर में कांग्रेस नेता पर ही भारी पड़ गई. बीती रात की गई कार्रवाई में कांग्रेस नेता साहब सिंह गुर्जर की तीन मंजिला नवनिर्मित बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया गया, साथ ही प्रशासन ने उसकी बिल्डिंग के बगल से मौजूद एक दूसरे भवन को भी 24 घंटे में खाली कराने का अल्टीमेटम दिया है.
कलेक्टर अनुराग चौधरी ने बताया कि साहब सिंह गुर्जर के खिलाफ 61 से ज्यादा आपराधिक मामले पंजीबद्ध हैं. दो बार रासुका की कार्रवाई की जा चुकी है, इसके साथ ही प्रशासन के पास शिकायतें पहुंच रही थीं, वह लोगों को डरा-धमकाकर उनकी जमीनों पर कब्जा कर रहा है, साथ ही सरकारी जमीनों पर कब्जे की भी शिकायतें थीं.
इन शिकायतों के मद्देनजर साहब सिंह की ओहदपुर में मौजूद तीन मंजिला बिल्डिंग को जमींदोज कर दिया गया, जिसकी कीमत लगभग 10 करोड़ से से ज्यादा आंकी गई है. बता दें कि यह भूमि सरकारी है और यहां राजीव गांधी आवास योजना के तहत भूमिहीन लोगों को आवास दिया जाना है.