ETV Bharat / state

सीमित अवधि के लिए खुलेगा बाजार, पूरे टाइम खुली रहेगी वाइन शॉप - कोरोना संक्रमण ग्वालियर

ग्वालियर में शराब दुकानों को पूरे समय खोला जा रहा है, जिससे दुकानों पर पीने के शौकीनों की भीड़ उमड़ रही है. ठेकेदारों ने अपने लाइसेंसों को सरेंडर कर दिया. लिहाजा पूरे जिले में अब पुरानी पद्धति से शराब के ठेके री टेंडर किए गए हैं.

Excise Department
आबकारी विभाग
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 10:55 PM IST

ग्वालियर। जिले में री-टेंडर होने के बाद शराब दुकानें बुधवार से शुरू कर दी गई हैं. खास बात यह है कि जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीमित समय के लिए बाजारों को खोलने की अनुमति दी है, लेकिन शराब दुकानों को पूरे समय खोला जा रहा है. दुकानों पर शराब प्रेमियों की भीड़ उमड़ रही है. शनिवार से चल रहे टोटल लॉकडाउन के बाद बुधवार से सीमित अवधि के लिए बाजारों को खोला जा रहा है. इसके तहत सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाजारों को खोला जाएगा, लेकिन शराब दुकानें पूरे समय खुलेंगी.

शहर में शराब दुकानें लंबे समय तक बंद रही हैं. शराब ठेकेदारों और वाणिज्य कर विभाग के बीच लाइसेंस फीस जमा करने को लेकर हुए विवाद के बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा था. हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने पर ठेकेदारों ने अपने लाइसेंस सरेंडर कर दिए थे. ठेकेदारों का मानना था कि लॉकडाउन के पीरियड की लाइसेंस फीस को माफ किया जाए, जिसकी राशि करोड़ों में है, लेकिन ठेकेदारों की बात नहीं मानी गई और उन्होंने अपने लाइसेंसों को सरेंडर कर दिया. लिहाजा पूरे जिले में अब पुरानी पद्धति से शराब के ठेके री टेंडर किए गए हैं.

पहले इन ठेकों को सोमवार से शुरू होना था, लेकिन चार दिन के लगातार टोटल लॉकडाउन के बाद इन ठेकों को बुधवार से शुरू कर दिया गया. खास बात ये है कि अन्य संस्थानों और दुकानों पर दोपहर दो बजे तक ही खुलने की अनुमति है, जबकि शराब दुकानों के साथ यह स्थिति नहीं है. शराब दुकानों पर दोपहर बाद ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी.

ग्वालियर। जिले में री-टेंडर होने के बाद शराब दुकानें बुधवार से शुरू कर दी गई हैं. खास बात यह है कि जिला प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सीमित समय के लिए बाजारों को खोलने की अनुमति दी है, लेकिन शराब दुकानों को पूरे समय खोला जा रहा है. दुकानों पर शराब प्रेमियों की भीड़ उमड़ रही है. शनिवार से चल रहे टोटल लॉकडाउन के बाद बुधवार से सीमित अवधि के लिए बाजारों को खोला जा रहा है. इसके तहत सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाजारों को खोला जाएगा, लेकिन शराब दुकानें पूरे समय खुलेंगी.

शहर में शराब दुकानें लंबे समय तक बंद रही हैं. शराब ठेकेदारों और वाणिज्य कर विभाग के बीच लाइसेंस फीस जमा करने को लेकर हुए विवाद के बाद मामला हाईकोर्ट पहुंचा था. हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने पर ठेकेदारों ने अपने लाइसेंस सरेंडर कर दिए थे. ठेकेदारों का मानना था कि लॉकडाउन के पीरियड की लाइसेंस फीस को माफ किया जाए, जिसकी राशि करोड़ों में है, लेकिन ठेकेदारों की बात नहीं मानी गई और उन्होंने अपने लाइसेंसों को सरेंडर कर दिया. लिहाजा पूरे जिले में अब पुरानी पद्धति से शराब के ठेके री टेंडर किए गए हैं.

पहले इन ठेकों को सोमवार से शुरू होना था, लेकिन चार दिन के लगातार टोटल लॉकडाउन के बाद इन ठेकों को बुधवार से शुरू कर दिया गया. खास बात ये है कि अन्य संस्थानों और दुकानों पर दोपहर दो बजे तक ही खुलने की अनुमति है, जबकि शराब दुकानों के साथ यह स्थिति नहीं है. शराब दुकानों पर दोपहर बाद ही लोगों की भीड़ उमड़ने लगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.