ग्वालियर। कोरोना काल में शहर के गांधी वन्य प्राणी उद्यान चिड़ियाघर से खुशी की खबर मिली है. यहां बीती रात मादा शेरनी परी ने 28 साल बाद तीन शावकों को जन्म दिया है. मादा शेरनी परी दो साल पहले बिलासपुर चिड़ियाघर से आयी थी, जबकि शेर जय को आठ साल पहले रायपुर चिड़ियाघर से लाया गया था.
तीन शावकों के जन्म के बाद ग्वालियर चिड़ियाघर में शेर का कुनबे पांच सदस्यों का हो गया है. कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए तीनों शावकों को 30 से 40 दिन तक आइसोलेशन में रखा जाएगा. क्योंकि नवजात शिशु में संक्रमण की संभावना ज्यादा होती है. मादा शेरनी परी के द्वारा तीन शावकों को जन्म देने के बाद चिड़ियाघर प्रबंधन में काफी खुशी की लहर है. चिड़ियाघर के चिकित्सक डॉ. उपेंद्र यादव उनकी देखभाल कर रहे हैं. गौरतलब है कि मार्च के महीने से कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण की वजह से चिड़ियाघर पूरी तरह से लोगों के लिए बंद किया गया है.
बता दें 28 साल पहले यहां बब्बर शेर के दो शावकों का जन्म हुआ था. इसके बाद से ही चिड़ियाघर में बब्बर शेर के रूप में नर और मादा ही रह रहे थे. गांधी उद्यान में साल 2012 में नंदनवन जू रायपुर से नर शेर जय को और 2018 में मादा परी को कानन पेंडारी जू बिलासपुर से ग्वालियर चिड़ियाघर में लाया गया था.