ग्वालियर। मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर की मुश्किलें आने वाले दिनों में बढ़ सकती हैं. बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ के अधिवक्ताओं ने स्थानीय इंदरगंज थाने में एक आवेदन दिया है. जिसमें दिनेश गुर्जर द्वारा अशोकनगर जिले में 11 अक्टूबर को दिए गए विवादित बयान का हवाला दिया गया है.
आवेदन में कहा गया है कि दिनेश गुर्जर ने कांग्रेस प्रत्याशी के चुनाव प्रचार के दौरान अशोकनगर जिले में 11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया है. अपने नेता कमलनाथ को देश का दूसरे नंबर का उद्योगपति बताया है. दिनेश गुर्जर ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि उनके नेता कमलनाथ देश के जाने-माने उद्योगपति हैं, लेकिन सीएम शिवराज भूखे नंगे घर से आते हैं.
पढ़ें:शिवराज पर टिप्पणी को लेकर चुनाव आयोग पहुंची बीजेपी, कांग्रेस के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
इसे बीजेपी के विधि प्रकोष्ठ ने विवादित टिप्पणी माना है. किसान कांग्रेस नेता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग की है. पुलिस ने भाजपा समर्थित वकीलों के आवेदन को ले लिया है और जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है.